Ek Baat Dil Mein

Gulshan Bawra, R D Burman

एक बात दिल में आयी हैं
कहूं या न कहू
एक बात दिल में आयी हैं
कहूं या न कहू
कहने का मौसम
भी हैं उसपे ये तन्हाई
कहूं या न कहू
हो बात दिल में आयी हैं
कहूं या न कहू
एक बात दिल में आयी हैं
कहूं या न काहू

कई बार चाहा मैंने
तुझी को चुरालू तुझसे
कई बार चाहा मैंने
तुझी को चुरालू तुझसे
कही वादियो में दिल की
दुनिया सजालू तुझसे
शायद तू कुछ समझ गयी
इसीलिए शर्मायी हैं
कहूं या न कहू
बोलो बोलो बोलो
बात दिल में आयी हैं
कहूं या न कहू
एक बात दिल में आयी हैं
कहूं या न कहू

झलक तेरी देखि पहली दूसरा न भाया तबसे
झलक तेरी देखि पहली दूसरा न भाया तबसे
मेरे देवता इस दिल में
तूही तू समाया जबसे
यही हक़ीक़त हैं जो के
बरसों तलक छुपाई है
कहूं या न कहु बोलो बोलो बोलो
बात दिल में आयी हैं
कहूं या न कहू
एक बात दिल में आयी हैं
कहूं या न कहू

देर से मिले हैं लेकिन
मिल तो गए हैं आखिर
चलो फूल आशाओ के
खिल तो गए है आखिर
मिलके भी हम दूर हैं
क्यों प्यार की ये रुस्वाई हैं
कहूं या न कहू
हो एक बात दिल में आयी हैं
कहूं या न कहू

Curiosità sulla canzone Ek Baat Dil Mein di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Ek Baat Dil Mein” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Ek Baat Dil Mein” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Gulshan Bawra, R D Burman.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score