Ek Baar Zara Phir Keh Do

Shakeel Badayuni, KUMAR HEMANT

इक बार ज़रा फिर कह दो
उन हुन
इक बार ज़रा फिर कह दो
मुझे शर्माके तुम दीवाना
ऐसी मीठी मीठी बातें करके
ऐसी मीठी मीठी बातें करके
कहाँ सीखा है दिल का लुभाना
ओ जान-ए-जां
इक बार ज़रा फिर कह दो
मुझे शर्माके तुम दीवाना
उन हुन

दिल लेकर रहो दूर हज़ूर न हमसे
करो इतना गुरूर न हमसे
ओ सजना मेरा हार सिंगार तुम्ही हो
मेरा दम है तुम्हारे ही दम से
तुम समां हो तो मे हु परवाना
ऐसे मीठी मीठी बातें करके
कहाँ सीखा है दिल का लुभाना
ओ जान-ए-जां
इक बार ज़रा फिर कह दो
मुझे शर्माके तुम दीवाना
उन हुन

सुनो दिल्बर ये जो दीप खुशी का जला है
मेरा प्यार इसीमे ढला है
मेरा दिल भी पिया लेके तुम्हारा सहारा
नई राह पे आज चला है
दिया तुम्ही ने उम्मीदों का ठिकाना
ऐसी मीठी मीठी बातें करके
कहाँ सीखा है दिल का लुभाना
ओ जान-ए-जां
इक बार ज़रा फिर कह दो
मुझे शर्माके तुम दीवाना
उन हुन

तुम चाहो तो में तोड़ के ला दूँ सितारे
के हो तुम मुझे जान से प्यारे
क्या मांगू जब मिल गए तुम मुझे सजना
में तो आगयी बस में तुम्हारे
मेरा दिल है तुम्हारा नजराना
ऐसी मीठी मीठी बातें करके
कहाँ सीखा है दिल का लुभाना
इक बार ज़रा फिर कह दो
मुझे शर्माके तुम दीवाना

कहो न
दीवाना
फिर कहो
दीवाना
फिर कहो
दी-वा-न

Curiosità sulla canzone Ek Baar Zara Phir Keh Do di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Ek Baar Zara Phir Keh Do” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Ek Baar Zara Phir Keh Do” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Shakeel Badayuni, KUMAR HEMANT.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score