Dushmani Na Karo

Indeewar, Kamal Joshi, Usha Khanna

दुश्मनी न करो सनम
दुश्मनी न करो सनम
ज़िन्दगी दोस्ती के लिए भी है
कम दुश्मनी न करो सनम

तुमसे क्या छुपाना अब तुम नहीं गैर
तुमसे क्या छुपाना अब तुम नहीं गैर
आओ मैं करूँ तुम्हे जन्नतो की शेर
आओ मैं करूँ तुम्हे जन्नतो की शेर
पास तुम्हारे कड़ी है ज़िन्दगी
तुम भड़ा के रोको
कदम कदम कदम
दुश्मनी न करो सनम
दुश्मनी न करो सनम
ज़िन्दगी दोस्ती के लिए भी है
कम दुश्मनी न करो सनम

तुम ने एहसान मेरी जान पे किये
तुम ने एहसान मेरी जान पे किये
सब कुछ मेरा है तुम्हारे ही लिए
सब कुछ मेरा है तुम्हारे ही लिए
ये तगजा जवानी का है दूर
रह के न हो सितम सितम सितम
दुश्मनी न करो सनम
दुश्मनी न करो सनम
ज़िन्दगी दोस्ती के लिए भी है कम
दुश्मनी न करो सनम

जो न तुमने देखा
हो दिखने दो सनम
जो न तुमने देखा
हो दिखने दो सनम
हक़ दोस्ती का तो जतने दो सनम
हक़ दोस्ती का तो जतने दो सनम
तुम तो हमराज हमदर्द
हो मेरे दिल पे भी कर दो
करम करम करम
दुश्मनी न करो सनम
दुश्मनी न करो सनम
ज़िन्दगी दोस्ती के लिए भी है कम
दुश्मनी न करो सनम
यू लव में ई लव यू
यू लव में ई लव यू
यू लव में ई लव यू (यू लव में ई लव यू)

Curiosità sulla canzone Dushmani Na Karo di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Dushmani Na Karo” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Dushmani Na Karo” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Indeewar, Kamal Joshi, Usha Khanna.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score