Duniya Bhar Ki Nadiyon Ka Jab Malik Hai - Tere Badalon Ki Kher

KUMAR HEMANT, Rajinder Krishnan

दुनिया भर की नदियॉं का
जब मालिक हे भगवान
इक दुखिया का क्यों लाडेगा
चुलु भर का नाम

तेरे बादलों की खैर
तेरे सागरों की खैर
मेरे प्यार की नैया
को भी पानी दे
तेरे बादलों की खैर
तेरे सागरों की खैर
मेरे प्यार की नैया
को भी पानी दे
तेरे बादलों की खैर
तेरे सागरों की खैर

सुबह सवेरेटू ही बिखेरे
शबनम के ये मोटी
तेरी दया के दम से
पट्टी पट्टी मुखड़ा धोती
सुबह सवेरेटू ही बिखेरे
शबनम के ये मोटी
तेरी दया के दम से
पट्टी पट्टी मुखड़ा धोती
किए इतने कमाल
सुन मेरा भी सवाल
किए इतने कमाल
सुन मेरा भी सवाल
कहाँ जल को
च्चिपाया निशानी दे
तेरे बादलों की खैर
तेरे सागरों की खैर
मेरे प्यार की नैया
को भी पानी दे
तेरे बादलों की खैर
तेरे सागरों की खैर

घूम रही मैं नागरी
नगरी ये झोली फ़ैलाएँ
घायल मान पर फिर भी
किसी को रहम ज़रा ना आएँ
तेरी दुनिया मे देर
पर नहीं है अंधेर
तेरी दुनिया मे देर
पर नहीं है अंधेर
मेरी दाग मॅग
नैया को रवानी दे
तेरे बादलों की खैर
तेरे सागरों की खैर
मेरे प्यार की नैया
को भी पानी दे
तेरे बादलों की खैर
तेरे सागरों की खैर

तेरे होते प्रीत किसी की
ये दुनिया क्यों लूटे
तू चाहे तो पत्थर से भी
झार झार झरना फूटे
मैं तो आई तेरे द्वार
मेरी बिगड़ी संवार
मैं तो आई तेरे द्वार
मेरी बिगड़ी संवार
अब देर ना कर ज़िंदगानी दे
तेरे बादलों की खैर
तेरे सागरों की खैर
मेरे प्यार की नैया को भी
पानी दे ज़िंदगानी दे

Curiosità sulla canzone Duniya Bhar Ki Nadiyon Ka Jab Malik Hai - Tere Badalon Ki Kher di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Duniya Bhar Ki Nadiyon Ka Jab Malik Hai - Tere Badalon Ki Kher” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Duniya Bhar Ki Nadiyon Ka Jab Malik Hai - Tere Badalon Ki Kher” di di Lata Mangeshkar è stata composta da KUMAR HEMANT, Rajinder Krishnan.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score