Door Bahut Aabadi Se
आ हा आ
दूर बहुत आबादी से इश्क की रंगीन वादी से
ये कौन सदा देता है
प्यार भरा एक दिल होगा या कोई बिस्मिल होगा
जो अपना पता देता है
दूर बहुत आबादी से इश्क की रंगीन वादी से
ये कौन सदा देता है
प्यार भरा एक दिल होगा या कोई बिस्मिल होगा
जो अपना पता देता है
आ हा आ
लहराती सी ये राहे ना जाने किसको चाहे
लहराती सी ये राहे ना जाने किसको चाहे
किसके दीदार की प्यासी हैं इनकी खुली निगाहे
किसके दीदार की प्यासी हैं इनकी खुली निगाहे
आस लगाए बैठे रहना भी तो मज़ा देता है
दूर बहुत आबादी से इश्क की रंगीन वादी से (आ आ आ आ)
यह कौन सदा देता है (आ आ आ आ)
प्यार भरा एक दिल होगा या कोई बिस्मिल होगा
जो अपना पता देता है
आ हा आ
यह पर्वत उँचे-उँचे खामोशी के अफ़साने
यह पर्वत उँचे-उँचे खामोशी के अफ़साने
क्यो दूर खड़े बस्ती से होंगे ये भी दीवाने
क्यो दूर खड़े बस्ती से होंगे ये भी दीवाने
जाने किस किसको दीवाना प्यार बना देता है
दूर बहुत आबादी से इश्क की रंगीन वादी से (आ आ आ आ)
यह कौन सदा देता है (आ आ आ आ)
प्यार भरा एक दिल होगा या कोई बिस्मिल होगा
जो अपना पता देता है आ आ आ आ