Dil Mein Tujhe Bithakar

Ravindra Jain

दिल में तुझे बिठाके कर लूँगी मैं बंद आँखें
पूजा करूँगी तेरी हो के रहूँगी तेरी
दिल में तुझे बिठाके कर लूँगी मैं बंद आँखें
पूजा करूँगी तेरी हो के रहूँगी तेरी

मैं ही मैं देखु तुझे पिया और न देखे कोई
मैं ही मैं देखु तुझे पिया और न देखे कोई
एक पल भी ये सोच रहे न किस विधि मिलना होय
सबसे तुम्हें बचाके कर लूँगी मैं बंद आँखें
पूजा करूँगी तेरी हो के रहूँगी तेरी

न कोई बंधन जगत का कोई पहरा ना दीवार
न कोई बंधन जगत का कोई पहरा ना दीवार
कोई न जाने दो दीवाने जी भर कर ले प्यार
क़दमों में तेरे आके कर लूँगी मैं बंद आँखें
पूजा करूँगी तेरी हो के रहूँगी तेरी

तेरा ही मुख देख के पिया रात को मैं सो जाऊं
तेरा ही मुख देख के पिया रात को मैं सो जाऊं
भोर भई जब आँख खुले तो तेरे ही दर्शन पाऊं
तुझको गले लगाके कर लूँगी मैं बंद आँखें
पूजा करूँगी तेरी हो के रहूँगी तेरी

दिल में तुझे बिठाके कर लूँगी मैं बंद आँखें
पूजा करूँगी तेरी हो के रहूँगी तेरी

Curiosità sulla canzone Dil Mein Tujhe Bithakar di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Dil Mein Tujhe Bithakar” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Dil Mein Tujhe Bithakar” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Ravindra Jain.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score