Didi Tera Devar Deewana [Jhankar Beats]

DEV KOHLI, RAAM LAXMAN

ल ल ला लै लै लै लै ला ल ला
दीदी तेरा देवर दिवाना
ओ दीदी तेरा देवर दिवाना
हाय राम कुड़ियों को डाले दाना
हाय राम कुड़ियों को डाले दाना
धंधा है ये उसका पुराना
अरे धंधा है ये उसका पुराना
हाय राम कुड़ियों को डाले दाना
हाय राम कुड़ियों को डाले दाना

ल ल ला लै लै लै लै ला ल ला
मैं बोली के लाना तू इमली का दाना
मगर वो छुहारे ले आया दिवाना
मैं बोली की मचले है दिल मेरा हाय
वो खरबुजा लाया जो नीम्बू मँगाये
पगला है कोई उसको बताना
अरे पगला है कोई उसको बताना
हाय राम कुड़ियों को डाले दाना
हाय राम कुड़ियों को डाले दाना
होय होय होय होय
दीदी तेरा देवर दिवाना
हाय राम कुड़ियों को डाले दाना

ल ल ला लै लै लै लै ला ल ला
मैं बोली की लाना तू मिट्टी पहाड़ी
मगर वो बताशे ले आया अनाड़ी
मैं बोली के ला दे मुझे तू खटाई
वो बाज़ार से ले के आया मिठाई
हम्म मुश्किल है यूं मुझको फँसाना
ये मुश्किल है यूं मुझको फँसाना
हाय राम कुड़ियों को डाले दाना
हाय राम कुड़ियों को डाले दाना
उइ माँ दीदी तेरा देवर दिवाना
हाय राम कुड़ियों को डाले दाना

हाय हाय हाय हाय रे हाय
भाभी तेरी बेहना को माना
ओ भाभी तेरी बेहना को माना
हाय राम कुड़ियों का है ज़माना
हाय राम कुड़ियों का है ज़माना
रब्बा मेरे मुझको बचाना
ओ रब्बा मेरे मुझको बचाना
हाय राम कुड़ियों का है ज़माना
हाय राम कुड़ियों का है ज़माना

र प प पा तुरुरुरु र प प पा तुरुरुरु
हुकूम आपका था जो मैंने न माना
खतावार हूँ मैं न आया निभाना
सज़ा जो भी दोगी वो मँज़ूर होगी
अजी मेरी मुश्किल कभी दूर होगी
बन्दा है ये खुद से बेगाना
अजी बन्दा है ये खुद से बेगाना
हाय राम कुड़ियों का है ज़माना
हाय राम
कुड़ियों का है ज़माना
हाय राम
कुड़ियों का है ज़माना
हाय राम
कुड़ियों का है ज़माना
हाय राम
कुड़ियों का है ज़माना

Curiosità sulla canzone Didi Tera Devar Deewana [Jhankar Beats] di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Didi Tera Devar Deewana [Jhankar Beats]” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Didi Tera Devar Deewana [Jhankar Beats]” di di Lata Mangeshkar è stata composta da DEV KOHLI, RAAM LAXMAN.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score