Dekhate Dekhate Jal Gayaa Aashiyaan
देखते देखते जल गया आशियाँ
क्या सुनाऊँ तुझे प्यार की दास्ताँ
देखते देखते जल गया आशियाँ
क्या सुनाऊँ तुझे प्यार की दास्ताँ
तुझसे कैसे कहूँ दर्द का माजरा
मैंने सोचा था क्या और क्या हो गया
पास आये मगर हो गई दूरियाँ
पास आये मगर हो गई दूरियाँ
क्या सुनाऊँ तुझे प्यार की दास्ताँ
सबके होते हुए भी अकेली हूँ मैं
सबके होते हुए भी अकेली हूँ मैं
आप अपने लिए एक पहेली हूँ मैं
हाय मजबूरियाँ हाय लाचारियां
क्या सुनाऊँ तुझे प्यार की दास्ताँ
फूंक रहा है जिगर जी रही हूँ मगर
फूंक रहा है जिगर जी रही हूँ मगर
हाय मैं लूट गई तू रहा बेखबर
मुझपे रोते रहे ये ज़मी आसमां
देखते देखते जल गया आशियाँ
रह गई राख सी उठ रहा है धुंआ
क्या सुनाऊँ तुझे
जी रही हूँ मगर फूंक रहा है जिगर
जी रही हूँ मगर
हाय मैं लूट गई तू रहा बेखबर
मुझपे रोते रहे ये ज़मी आसमां
देखते देखते जल गया आशियाँ
रह गई राख सी उठ रहा है धुंआ
क्या सुनाऊँ तुझे