Chana Jor Garam

Laxmikant Pyarelal, Santosh Anand, ANAND SANTOSH, LAXMIKANT SHANTARAM KUDALKAR, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

तुम तुम तररा तुम तुम ताराम
तुम तुम तररा तुम तुम ताराम
तुम तुम तररा तुम तुम ताराम
तुम तुम तररा तुम तुम ताराम
तुम तुम ताराम ताराम
तुम तुम ताराम ताराम

दुनिया के हो लाख धरम पर
अपना एक धरम चना जोर गरम
चना जोर गरम बाबू
मई लै मजेदार चना जोर गरम
चना जोर गरम बाबू
मई लै मजेदार चना जोर गरम

मेरा चना बना है आला
जिसमे डाला गरम मसाला
इसको खयेगा दिलवाला
चना जोर गरम
मेरा चना खा गया गोरा
मेरा चना खा गया गोरा
खा के बन गया तगड़ा घोडा
मैंने पकड़ के उसे मरोड़
मर के तांगड़ी उसको तोडा
चना जोर गरम बाबू
चना जोर गरम बाबू
मई लै मजेदार चना जोर गरम

मेरे चने की आँख शराबी
शराबी चने की आँख शराबी
हो इसके देखो गाल गुलाबी
गुलाबी देखो गाल गुलाबी
हो इसका कोई नहीं जवाबी
हो इसका कोई नहीं जवाबी
जैसे कोई कूदि पंजाबी
जैसे कोई कूदि पंजाबी

नाचे छनन छनन
नाचे छनन छनन
कोठे चढ़ के टाइनु
पुकारन सुन ले मेरे बालम
चना जोर गरम
चना जोर गरम बाबू
मई लै मजेदार चना जोर गरम

मेरा चना खा गए गोरे गोरे
मेरा चना खा गए गोरे ओ गोरे
जो गिनती में थे थोड़े ओ
फिर भी मरें हमको कोड़े
फिर भी मरें हमको कोड़े
तुम तुम ताराम ताराम
तुम तुम ताराम ताराम
लाखों कोडे टूटे फिर भी
टुटा न दाम ख़म
चना जोर गरम
चना जोर गरम बाबू
मई लै मजेदार चना जोर गरम
चना जोर गरम बाबू
मई लै मजेदार चना जोर गरम

ओ मेरा कहना है अपनी
मर्जी का मर्जी का भाई मर्जी का
ओ मेरा कहना है अपनी
मर्जी का मर्जी का भाई मर्जी का
यह दुश्मन है खुदगर्जी का
खुदगर्जी का खुदगर्जी का
सर कफ़न बांध कर निकाला है
दीवाना है यह पागल है
मेरा कहना है अपनी मर्जी का
मर्जी का भाई मर्जी का
अपनों से नाता जोड़ेंगे
गैरो के सार को फोडेगा
अपना यह वचन निभाएगा
माटी का कर्ज चुकाएगा
मेरा कहना है अपनी मर्जी का
मेरा कहना है अपनी मर्जी का
मिट जाने को मिट जायेगा
आजाद वतन को कराएगा

न तोह चोरि है न तोह दका
है बस यह तोह एक धमाका है

धमाके में आवाज भी है
इक सोज भी है इक साज भी है
समझो तोह यह बात
साफ भी है और न
समझो तोह राज भी है
रा अपनी धरती अपना है गगन
यह मेरा है मेरा है वतन
रा अपनी धरती अपना है गगन
यह मेरा है मेरा है वतन
इस पर जो आँख उठाएगा
जिंदा दफनाया जायेगा
मेरा कहना है अपनी मर्जी का
मर्जी का भाई मर्जी का
यह दुश्मन है खुदगर्जी का
खुदगर्जी का खुदगर्जी का
मेरा कहना है अपनी मर्जी का
मर्जी का भाई मर्जी का
यह दुश्मन है खुदगर्जी का
खुदगर्जी का खुदगर्जी का.

Curiosità sulla canzone Chana Jor Garam di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Chana Jor Garam” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Chana Jor Garam” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Laxmikant Pyarelal, Santosh Anand, ANAND SANTOSH, LAXMIKANT SHANTARAM KUDALKAR, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score