Chal Sanyasi Mandir Mein

JAIKSHAN SHANKAR, SHARMA VISHWESHWAR PANDIR

चल सन्यासी मंदिर में, तेरा चिमटा मेरी चूड़ियाँ
दोनों साथ बजाएंगे, साथ-साथ खनकाएंगे
क्यूँ हम जायें मंदिर में, पाप है तेरे अंदर में
लेकर माला कंठ दुशाला राम नाम गुन गायेंगे
चल सन्यासी मंदिर में, तेरा चिमटा मेरी चूड़ियाँ
दोनों साथ बजाएंगे, साथ-साथ खनकाएंगे
चल सन्यासी मंदिर में, तेरा चिमटा मेरी चूड़ियाँ
रेशम सा ये रूप सलोना यौवन है या तपता सोना
ये तेरी मोहन सी सूरत कर गई मुझपे हाए जादू-टोना
कैसा जादू-टोना, सारी मन की ये माया है
तुम पे देवी किसी रोग की पड़ी विकट छाया है
चल सन्यासी मंदिर में, तेरा कमंडल मेरी गगरिया
साथ-साथ छलकायेंगे, क्यूँ हम जायें मंदिर में
तुम पे देवी किसी रोग की पड़ी विकट छाया है

मन से मन का दीप जला ले मधुर मिलन की ज्योती जगा ले
पूरण कर दे मेरी आशा आज मुझे अपना ले अपना ले
मन से मन का दीप जलाना मुझे नहीं आता है
बस पूजा की ज्योत जलाना मुझे यही भाता है
चल सन्यासी मंदिर में, मेरा रूप और तेरी जवानी
मिलकर ज्योती जलायेंगे, क्यों हम जायें मंदिर में
पाप है तेरे अंदर में
धर्म छोड़कर, ध्यान छोड़कर पाप नहीं अपनाएंगे
चल सन्यासी मंदिर में, तेरा चिमटा मेरी चूड़ियाँ

प्रेम है पूजा प्रेम है पूजन प्रेम जगत है प्रेम ही जीवन
मत कर तू अपमान प्रेम का
प्रेम है नाम प्रभू का बड़ा ही पावन
प्रेम-प्रेम कर के मुझको कर देगी अब तू पागल
मेरा धीरज डोल रहा है, लाज रखे गंगा जल
चल सन्यासी मंदिर में, तेरी माला, मेरा गजरा
गंगा साथ नहायेंगे (चल सन्यासी मंदिर में, तेरा चिमटा मेरी चूड़ियाँ)

Curiosità sulla canzone Chal Sanyasi Mandir Mein di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Chal Sanyasi Mandir Mein” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Chal Sanyasi Mandir Mein” di di Lata Mangeshkar è stata composta da JAIKSHAN SHANKAR, SHARMA VISHWESHWAR PANDIR.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score