Bekhudi Mein Sanam [Classic Revival]

ANANDJI KALYANJI, Akhtar Roomani, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

बेखुदी में सनम उठ गये जो कदम
आ गये आ गये आ गये पास हम आ गये पास हम

बेखुदी में सनम उठ गये जो कदम
बेखुदी में सनम उठ गये जो कदम
आ गये आ गये पास हम आ गये पास हम (ओ ओ ओ )
बेखुदी में सनम उठ गये जो कदम
आ गये आ गये आ गये पास हम आ गये पास हम
बेखुदी में सनम उठ गये जो कदम

आग ये कैसी मन में लगी है मन से बढ़ी तो तन में लगी है
आग नहीं ये दिल की लगी है जितनी बुझाई उतनी जली है
दिल की लगी ना हो तो क्या ज़िन्दगी है
साथ हम जो चले मिट गये फ़ासले
आ गये आ गये आ गये पास हम आ गये पास हम
बेखुदी में सनम उठ गये जो कदम

खोई नज़र थी सोये नज़ारे देखा तुम्हें तो जागे ये सारे
दिल ने किये जो दिल को इशारे मिल के चले हम साथ तुम्हारे
आज खुशी से मेरा दिल ये पुकारे
तेरा दामन मिला प्यार मेरा खिला
आ गये आ गये पास हम आ गये पास हम
बेखुदी में सनम उठ गये जो कदम

दिल की कहानी पहुची ज़ुबां तक किस को खबर अब पहुंचे कहाँ तक
प्यार के राही आये यहाँ तक जायेंगे दिल की हद है जहाँ तक
तुम साथ दो तो चले हम आसमां तक
दिल में अरमां लिए लाख तूफां लिए
आगये आगये आगये पास हम आगये पास हम
बेखुदी में सनम उठ गये जो कदम
बेखुदी में सनम उठ गये जो कदम
बेखुदी में सनम उठ गये जो कदम

Curiosità sulla canzone Bekhudi Mein Sanam [Classic Revival] di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Bekhudi Mein Sanam [Classic Revival]” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Bekhudi Mein Sanam [Classic Revival]” di di Lata Mangeshkar è stata composta da ANANDJI KALYANJI, Akhtar Roomani, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score