Batao Tum Kaun Ho [Jhankar]

Ravindra Rawal

बताओ तुम कौन हो
खयालो पे जो छा गए
अभी तो मैंने ठीक से
तुम्हे न पहचाना
बताओ तुम कौन हो
खयालो पे जो छा गए
अभी तो मैंने ठीक से
तुम्हे न पहचाना

तुम्हारा मैं ख़्वाब हूँ
तुम्हारा अरमान हूँ
तुम्हारी धड़कन हूँ मैं
ये तुमने न जाना

करले भरोसा कैसे इस बात पे हम (आ आ)
होने दो रफ्ता रफ्ता ये दूरियां कम (आ आ)

आ आ आ आ आ आ

कर फैसला दिल करले समझो सही है (आ आ)
जो ना लगे बेगाना अपना वही है (आ आ)

ए नज़र को नज़र से तुम
ये क्या समझा जाए
अभी तो मैंने ठीक से
तुम्हे ना पहचाना

तुम्हारा मैं ख्वाब हूँ
तुम्हारा अरमान हूँ
तुम्हारी धड़कन हूँ मैं
ये तुमने ना जाना

तुम साथ चलते हो तो लगता है ऐसे (आ आ)
बहती समय की धारा थम गई हो जैसे (आ आ)

आ आ आ आ आ आ

मिले रोज़ ऐसी सज़ा दुआ हम करेंगे (आ आ)
तुमसे इसी बहाने गले हम मिलेंगे (आ आ)

ए बांहो का मुझे हार तुम
गले में पहना गए
अभी तो मैंने ठीक से
तुम्हे न पहचाना

तुम्हारा मैं ख्वाब हूँ
आ आ
तुम्हारा अरमान हूँ
ओ ओ
तुम्हारी धड़कन हूँ मैं
आ आ
ये तुमने न जाना

Curiosità sulla canzone Batao Tum Kaun Ho [Jhankar] di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Batao Tum Kaun Ho [Jhankar]” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Batao Tum Kaun Ho [Jhankar]” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Ravindra Rawal.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score