Ban Ke Suhagan

Sarshar Sailani

बन के सुहागन
रही अभागन
फूट गयी तक़दीर मेरी
फूट गयी तक़दीर मेरी
फूटी हुई तक़दीर के आयेज
चल ना सकी तदबीर मेरी
चल ना सकी तदबीर मेरी
बन के सुहागन
रही अभागन
फूट गयी तक़दीर मेरी
फूट गयी तक़दीर मेरी

दिल में आग आँखों में पानी
दिल में आग आँखों में पानी
हाय मेरी बर्बाद जवानी
हाय मेरी बर्बाद जवानी
किसको सूनओन घाम की कहानी
कौन बाँधाए धीर मेरी
कौन बाँधाए धीर मेरी
बन के सुहागन
रही अभागन
फूट गयी तक़दीर मेरी
फूट गयी तक़दीर मेरी

खून के आँसू पीटी हूँ मैं
खून के आँसू पीटी हूँ मैं
मौत की आस पे जीती हूँ मैं
मौत की आस पे जीती हूँ मैं
इसके सिवा आए दुनिया वालों
कोई नहीं तक़दीर मेरी
फूट गयी तक़दीर मेरी
बन के सुहागन
रही अभागन
फूट गयी तक़दीर मेरी
फूट गयी तक़दीर मेरी

Curiosità sulla canzone Ban Ke Suhagan di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Ban Ke Suhagan” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Ban Ke Suhagan” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Sarshar Sailani.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score