Balma Chhoti Si

Anand Bakshi

प्रेम का रोग लगा लूं कैसे जी को मैं सवरिया
हो बलमा छोटी सी छोटी सी मेरी बाली उमरिया
बलमा छोटी सी छोटी सी मेरी बाली उमरिया
कहे को नजरिया से तू गिराए बिजुरिया
हो बलमा छोटी सी छोटी सी मेरी बाली उमरिया
बलमा छोटी सी छोटी सी मेरी बाली उमरिया

कलियों से भोली भाली पिया फूलों की मैं हूं डाली
कलियों से भोली भाली पिया फूलों की मैं हूं डाली
आरे मिट्टी की मैं हूं गुड़िया
आहा मिट्टी की मैं हूं गुड़िया
लाज खुशी से कि मैं हूं प्याली
पंघट से उठा के लाऊ कैसे मैं गगरिया
हो बलमा पतली सी पतली सी
मेरी नाजुक कमरिया
बलमा पतली सी पतली सी
मेरी नाजुक कमरिया
प्रेम का रोग लगा लूं कैसे जी को मैं सवारिया
हो बलमा छोटी सी छोटी सी मेरी बाली उमरिया
बलमा छोटी सी छोटी सी मेरी बाली उमरिया

नन्ही सी इक किरण हूं
अभी इतनी सी मैं सजन हूं
नन्ही सी इक किरण हूं
अभी इतनी सी मैं सजन हूं
चलूं थम थम के डर से ऐसे
चलूं थम थम के डर से ऐसे
जैसे मैं चाहूं पवन
रिमझिम रिमझिम बरसू
कैसे बनके मैं बदरिया
हो बलमा प्यासी सी प्यासी सी
मेरी व्याकुल नजरिया
बलमा प्यासी सी प्यासी सी
मेरी व्याकुल नजरिया
प्रेम का रोग लगा लूं कैसे जी को मैं सवरिया
हो बलमा छोटी सी छोटी सी मेरी बाली उमरिया
बलमा छोटी सी छोटी सी मेरी बाली उमरिया

Curiosità sulla canzone Balma Chhoti Si di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Balma Chhoti Si” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Balma Chhoti Si” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Anand Bakshi.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score