Bahon Mein Chale Aao [With Dialogues]
इंसान को अपनी उमर का एहसास तब होता है जब ज़िंदगी में उसकी बहुत सी पहलुए धीरे धीरे बाँध होती जाती है
या ख़तम होती जाती है
और पंचम मेरी ज़िंदगी में एक ऐसा ही पहलू है
पंचम के साथ क्या रिश्ता था मैं नही जानती या उसे कोई नाम नही देना चाहती
पंचम के साथ मैने बहुत सारी फ़िल्मो में काम किया
बाहों में चले आओ
बाहों में चले आओ
हो हमसे सनम क्या पर्दा
ओह हमसे सनम क्या पर्दा
यह आज का नहीं मिलन
यह संग है उम्र भर का
बाहों में चले आओ
हो हमसे सनम क्या पर्दा
ओह हमसे सनम क्या पर्दा
हम्म हम्म
चले ही जाना है
नजर चुराके यूँ
फिर थामी थी साजन तुमने
मेरी कलाई क्यूँ हा
चले ही जाना है
नजर चुराके यूँ
फिर थामी थी साजन
तुमने मेरी कलाई क्यूँ
किसी को अपना बनाके छोड़ दे
ऐसा कोई नहीं करता
बाहों में चले आओ
हो हमसे सनम क्या पर्दा
ओह हमसे सनम क्या पर्दा
कभी कभी कुछ
तोह कहा पिया हमसे
के कम से कम आज तोह
खुलके मिलो ज़रा हंस हम
कभी कभी कुछ
तोह कहा पिया हमसे
के कम से कम आज तोह
खुलके मिलो ज़रा हम से
है रत अपने जो तुम हो अपने
किसी का फिर हमें डर क्या
बाहों में चले आओ
ओह हमसे सनम क्या पर्दा
हो हमसे सनम क्या पर्दा
यह आज का नहीं मिलान
यह संग है उम्र भर का
बाहों में चले आओ
हो हमसे सनम क्या पर्दा
ओह हमसे सनम क्या पर्दा