Badli Hai Na Badlegi [Jhankar]
बदली हैं न बदलेगी हम बंजारों की रीत
बदली हैं न बदलेगी हम बंजारों की रीत
दुश्मन कहा तो दुश्मन कहा मीत कहा तो मीत
बदली हैं न बदलेगी हम बंजारों की रीत
बदली हैं न बदलेगी हम बंजारों की रीत
दुश्मन कहा तो दुश्मन कहा मीत कहा तो मीत
बदली हैं न बदलेगी हम बंजारों की रीत
बदली हैं न बदलेगी हम बंजारों की रीत
पर्वत ऊँचे सागर गहरे दे नहीं सकते प्यार पर पहरे
पर्वत ऊँचे सागर गहरे दे नहीं सकते प्यार पर पहरे
पहरे तोड़ के रख देती है जिसका नाम है प्रीत
बदली हैं न बदलेगी हम बंजारों की रीत
बदली हैं न बदलेगी हम बंजारों की रीत
रब ने बनायी अपनी जोड़ी ये जोड़ी न जाए तोड़ी
रब ने बनायी अपनी जोड़ी ये जोड़ी न जाए तोड़ी
इक जीवन क्या चाहे जीतने जीवन जाएँ बित
बदली हैं न बदलेगी हम बंजारों की रीत
बदली हैं न बदलेगी हम बंजारों की रीत
फूल सितारे रस्ते राही देते हैं सब मेरी गवाही
फूल सितारे रस्ते राही देते हैं सब मेरी गवाही
मेरी पायल के घुंघरू भी गाते हैं ये गीत
बदली हैं न बदलेगी हम बंजारों की रीत
बदली हैं न बदलेगी हम बंजारों की रीत
दुश्मन कहा तो दुश्मन कहा मीत कहा तो मीत
बदली हैं न बदलेगी हम बंजारों की रीत
बदली हैं न बदलेगी हम बंजारों की रीत