Bade Amanon Se [Revival]

INDEEWAR, ROSHAN

बड़े अर्मानों से रखा है बलम तेरी कसम
ओ बलम तेरी कसम
प्यार की दुनिया में ये पहला कदम हो पहला कदम

जुदा न कर सकेंगे हमको ज़माने के सितम
हो ज़माने के सितम
प्यार की दुनिया में ये पहला कदम हो पहला कदम

ले उठा प्यार भी अंगड़ाई है दिल भी जहाँ
अजी ऐसे में लिए जाते हो तुम बोलो कहाँ
अजी ऐसे में लिए जाते हो तुम बोलो कहाँ

दूर दुनिया की निगाहों से कहीं जाएंगे हम
हो कहीं जाएंगे हम
प्यार की दुनिया में ये पहला कदम हो पहला कदम

बड़े अर्मानों से रखा है बलम तेरी कसम
ओ बलम तेरी कसम
प्यार की दुनिया में ये पहला कदम हो पहला कदम

तेरी दो आँखों में दिखते हैं मुझे दोनों जहाँ
इन्ही में खो गया दिल मेरा कहो ढूँढूँ कहाँ
इन्ही में खो गया दिल मेरा कहो ढूँढूँ कहाँ

चाँद घटता हो घटे अपनी मोहब्बत न हो कम
हो मोहब्बत न हो कम
प्यार की दुनिया में ये पहला कदम हो पहला कदम
बड़े अर्मानों से रखा है बलम तेरी कसम
ओ बलम तेरी कसम
प्यार की दुनिया में ये पहला कदम हो पहला कदम

मेरी नैया को किनारे का इंतज़ार नहीं
मेरी नैया को किनारे का इंतज़ार नहीं

तेरा आँचल हो तो पतवार भी दरकार नहीं
तेरा आँचल हो तो पतवार भी दरकार नहीं

तेरे होते हुए क्यों हो मुझे तूफ़ान का ग़म (तेरे होते हुए क्यों हो मुझे तूफ़ान का ग़म)
मुझे तूफ़ान का ग़म (मुझे तूफ़ान का ग़म)
प्यार की दुनिया में ये पहला कदम (प्यार की दुनिया में ये पहला कदम)
हो पहला कदम (हो पहला कदम)

बड़े अर्मानों से रखा है बलम तेरी कसम
ओ बलम तेरी कसम
प्यार की दुनिया में ये पहला कदम हो पहला कदम

Curiosità sulla canzone Bade Amanon Se [Revival] di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Bade Amanon Se [Revival]” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Bade Amanon Se [Revival]” di di Lata Mangeshkar è stata composta da INDEEWAR, ROSHAN.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score