Arz Hai Aapse Aapse Aur Aapse Bhi

Shilendra

अर्ज़ है आपसे आपसे और आपसे भी
खेद की बात है अपनों से कही जाती है

बालम आएगा आएगा
बालम आएगा आएगा
बालम आएगा आएगा चिट्टी आई इतवार की
शाम तलक आ जायेगा आएगा
चिट्टी आई इतवार की शाम तलक
आ जायेगा आएगा

चाहे गैरो को यकीन हो न हो
मेरा दिल कह रहा था कि आयेंगे वो
पहली पहली मुलाकात की वो कसम
भूलकर भी नहीं भूल पाएंगे
बालम आएगा आएगा
बालम आएगा आएगा
चिट्टी आई इतवार की शाम तलक
आ जायेगा आएगा
चिट्टी आई इतवार की शाम तलक
आ जायेगा आएगा

उनको भी एक पलक नींद आती न थी
दूर से हाय वो कितने मजबूर थे
इस तरफ मेरे पहलु में एक आग थी
इस तरफ मेरे पहलु में एक आग थी
उस तरफ उनके सीने में नासूर थी
बालम आएगा आएगा
बालम आएगा आएगा
चिट्टी आई इतवार की शाम तलक
आ जायेगा आएगा
चिट्टी आई इतवार की शाम तलक
आ जायेगा आएगा

हा ए मेरी सखी जुड़ा कस दे मेरा
धनि रेशम की चुनरी पहना दे ज़रा
मेरी आँखों से
मेरी आँखों से उनको बहुत प्यार है
मेरी आँखों में काजल लगा दे ज़रा
बालम आएगा आएगा
बालम आएगा आएगा
चिट्टी आई इतवार की शाम तलक
आ जायेगा आएगा
चिट्टी आई इतवार की शाम तलक
आ जायेगा आएगा
बालम आएगा आएगा
बालम आएगा आएगा
बालम आएगा आएगा

Curiosità sulla canzone Arz Hai Aapse Aapse Aur Aapse Bhi di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Arz Hai Aapse Aapse Aur Aapse Bhi” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Arz Hai Aapse Aapse Aur Aapse Bhi” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Shilendra.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score