Aisa Sama Na Hota [1]
ऐसा समा न होता कुछ भी यहाँ न होता
मेरे हमराही जो तुम न होते
मेरे हमराही जो तुम न होते
ऐसा समाँ न होता कुछ भी यहाँ न होता
मेरे हमराही जो तुम न होते
मेरे हमराही जो तुम न होते
मौसम ये ना आता यूँ ना छाती ये घटा
ऐसे गुनगुनाती यूँ ना गाती ये हवा
मौसम ये ना आता यूँ ना छाती ये घटा
ऐसे गुनगुनाती यूँ ना गाती ये हवा
गुल शबनम के मोती ना पिरोते
मेरे हमराही जो तुम न होते
ऐसा समाँ न होता कुछ भी यहाँ न होता
मेरे हमराही जो तुम न होते
मेरे हमराही जो तुम न होते ओ आ आ
हम तुम जो न मिलते तो न छठा ये नशा
होता कुछ भी होता ये न होता जो हुआ
हम तुम जो न मिलते तो न छठा ये नशा
होता कुछ भी होता ये न होता जो हुआ
यहाँ मिलते न दिल ऐसे खोटे
मेरे हमराही जो तुम न होते
ऐसा शमा न होता कुछ भी यहाँ न होता
मेरे हमराही जो तुम न होते
मेरे हमराही जो तुम न होते