Ae Sham Ki Hawao Unse Salam Kehna

Lata Mangeshkar

आए शाम की हवओ उनसे सलाम कहना
आए शाम की हवओ उनसे सलाम कहना
इतना पायँ कहना उनसे सलाम कहना
आए शाम की हवओ

मिलते जो आप दिल की हम दस्ता सुनते
कहना के एक हसरत दिल में रह गयी है
तुमसे लिपट एक रोते रो कर तुम्हे रुलाते
आए शाम की हवओ

किस दिन तड़पने वेल दिल को करार होगा
एक रोज़ देख लेना दुनिया में हम ना होंगे
तुमको मेरी वफ़ा का तब एतबार होगा
आए शाम की हवओ

एक शाख पर कही कब दो फूल मुस्कुराए
जब शाम को अकेला एक तारा टिमटिमाए
हम थे कभी तुम्हारे हमको याद करना
आए शाम की हवओ उनसे सलाम कहना
इतना पायँ कहना उनसे सलाम कहना
आए शाम की हवओ

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score