Ab Mera Kaun Sahara [Bollywood Legendary]

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

अब मेरा कौन सहारा, अब मेरा कौन सहारा
अब मेरा कौन सहारा, अब मेरा कौन सहारा
मेरे बलम, मेरे बलम मुझको ना भुलाना
अब मेरा कौन सहारा, अब मेरा कौन सहारा
अब मेरा कौन सहारा, अब मेरा कौन सहारा

तुझसे बिछड़कर दूर हुई मिलने से मजबूर हुई
तुझसे बिछड़कर दूर हुई मिलने से मजबूर हुई
रो-रो के दिल ने तुझको पुकारा
अब मेरा कौन सहारा, अब मेरा कौन सहारा
अब मेरा कौन सहारा, अब मेरा कौन सहारा

तुझसे मिलन की आस लगी नैना रस की प्यास लगी
तुझसे मिलन की आस लगी नैना रस की प्यास लगी
मुझको है तेरा गम भी प्यारा
अब मेरा कौन सहारा, अब मेरा कौन सहारा
अब मेरा कौन सहारा, अब मेरा कौन सहारा

पंख लगे उड़ जाउ मैं लेकिन कैसे और मैं
पंख लगे उड़ जाउ मैं लेकिन कैसे और मैं
बेबस हुई किस्मत ने मारा
अब मेरा कौन सहारा, अब मेरा कौन सहारा
अब मेरा कौन सहारा, अब मेरा कौन सहारा

Curiosità sulla canzone Ab Mera Kaun Sahara [Bollywood Legendary] di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Ab Mera Kaun Sahara [Bollywood Legendary]” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Ab Mera Kaun Sahara [Bollywood Legendary]” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score