Ab Jaan Rahe Ya Jaye

Khaiyyaam, Majrooh Sultanpuri

अब जान रहे या जाए हमें तो प्यार तुम्ही से करना
और प्यार मे जीने मरने का इकरार तुम्ही से करना
अब जान रहे या जाए हमें तो प्यार तुम्ही से करना
और प्यार मे जीने मरने का इकरार तुम्ही से करना

चाहे तीर चले तलवार चले
सिने से लगाना है तुमको

आँधी आए तूफान उठे
बाहों मे च्छुपाना है तुमको ओ
एक बार मोहब्बत की तुमसे सौ बार तुम्ही से करना
और प्यार मे जीने मरने का इकरार तुम्ही से करना

देखे है दीवाने यू तो बहुत
पर उनमे तुम्हारी बात कहा

तुमसे पहले आए जाने जहा
थे इतने हँसी दिन रात कहा

हो फिर तो हमको दिल का सौदा दिलदार तुम्ही से करना
और प्यार मे जीने मरने का इकरार तुम्ही से करना
आ आ हो हो
हम्म ला ला ला ला ला

लग जाओ गले अर्मा है बहुत
लग जाओ गले अर्मा है बहुत और प्यार का मौसम तोड़ा है

हर मौसम है अपना मौसम
हर मौसम है अपना मौसम जब यार से दामन जोड़ा है
जी भर के ना मिलने का शिकवा आए यार तुम्ही से करना है
और प्यार मे जीने मरने का इकरार तुम्ही से करना

अब जान रहे या जाए हमें तो प्यार तुम्ही से करना (अब जान रहे या जाए हमें तो प्यार तुम्ही से करना)
और प्यार मे जीने मरने का इकरार तुम्ही से करना (और प्यार मे जीने मरने का इकरार तुम्ही से करना)

Curiosità sulla canzone Ab Jaan Rahe Ya Jaye di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Ab Jaan Rahe Ya Jaye” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Ab Jaan Rahe Ya Jaye” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Khaiyyaam, Majrooh Sultanpuri.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score