Aapki Mehki Huyi Zulf Ko [Jhankar Beats]

Khaiyyaam, Sahir Ludhianvi, LUDHIANVI SAHIR, N/A KHAIYYAAM

आपकी महकी हुई ज़ुल्फ़ को कहते हैं घटा
आपकी महकी हुई ज़ुल्फ़ को कहते हैं घटा
आपकी मदभरी आँखों को कँवल कहते हैं
आपकी मदभरी आँखों को कँवल कहते हैं

मैं तो कुछ भी नहीं तुमको हसीं लगती हूँ
इसको चाहत भरी नज़रों का अमल कहते हैं
इसको चाहत भरी नज़रों का अमल कहते हैं

एक हम ही नहीं एक हम ही नहीं सब देखनेवाले तुमको
संगे मरमर पे संगे मरमर पे लिखी शोख ग़ज़ल कहते है
संगे मरमर पे लिखी शोख ग़ज़ल कहते है
ऐसी बातें ना करो ऐसी बातें ना करो जिनका यकीन मुश्किल हो
ऐसी तारीफ़ को ऐसी तारीफ़ को नियत का ख़लल कहते हैं
ऐसी तारीफ़ को नियत का ख़लल कहते हैं
आपकी मदभरी आँखों को कँवल कहते हैं
इसको चाहत भरी नज़रों का अमल कहते हैं

मेरी तक़दीर के तुमने मुझे अपना समझा
मेरी तक़दीर के तुमने मुझे अपना समझा
इसको सदियोंकी इसको सदियोंकी
तमन्नाओं का फ़ल कहते हैं
इसको सदियोंकी
तमन्नाओं का फ़ल कहते हैं
इसको सदियोंकी
तमन्नाओं का फ़ल कहते हैं

Curiosità sulla canzone Aapki Mehki Huyi Zulf Ko [Jhankar Beats] di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Aapki Mehki Huyi Zulf Ko [Jhankar Beats]” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Aapki Mehki Huyi Zulf Ko [Jhankar Beats]” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Khaiyyaam, Sahir Ludhianvi, LUDHIANVI SAHIR, N e A KHAIYYAAM.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score