Aaja Shaam Hone Aaee

Raamlaxman, Dev Kohli

आजा शाम होने आई
मौसम ने ली अंगड़ाई
आजा शाम होने आई
मौसम ने ली अंगड़ाई
तो किस बात की है लड़ाई
तू चल मैं आई (ओ नो)
तू चल मैं आई
आजा शाम होने आई
मौसम ने ली अंगड़ाई
तो किस बात की है लड़ाई
तू चल मैं आई (नो नो)
तू चल मैं आई

बजा क्या है देखो ज़रा तुम घड़ी
गुज़र जाये ना प्रेम की ये घड़ी
बजा क्या है देखो ज़रा तुम घड़ी
गुज़र जाये ना प्रेम की ये घड़ी
आती हूँ थोड़ा सा धीरज धरो (हा)
लगा दूंगी मैं प्रेम की फिर झड़ी
हो उतनी ही दूर है तू
जितनी करीब है
तेरे मेरे प्यार का
किस्सा अजीब है
धत तेरे की
अब तो जान पे बन आई
ये है प्यार की गहराई
अब तो जान पे बन आई
ये है प्यार की गहराई
तो किस बात की है लड़ाई
तू चल मैं आई
माय गॉड
तू चल मैं आई
कम सून यार

बहुत हो चुकी है तेरी दिल्लगी
चली आओ अब शाम ढलने लगी
हे बहुत हो चुकी है तेरी दिल्लगी
चली आओ अब शाम ढलने लगी
मेरे दिल में कितनी उमंगे भरी
तुम्हें मैं बताती हूँ आकर अभी
हा हा मेरा जादू चल गया
तेरा चेहरा खिल गया
पीछे पीछे मैं चली
आगे आगे तू चला
धत तेरे की
तो कर दो सब को तुम गुडबाय
मैंने प्यार किया मैं आई
कर दो सब को तुम गुडबाय
मैंने प्यार किया मैं आई
तो किस बात की है लड़ाई
तू चल मैं आई
मेक इट फास्ट
तू चल मैं आई
ओ कम ऑन

Curiosità sulla canzone Aaja Shaam Hone Aaee di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Aaja Shaam Hone Aaee” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Aaja Shaam Hone Aaee” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Raamlaxman, Dev Kohli.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score