Aaj Pehli Pehli Baar

Ganesh

आज पहली पहली बार
आज पहली पहली बार
किया हमने तुम्हे प्यार
आज पहली पहली बार
किया हमने तुम्हे प्यार
ज़िंदगी भर
हमारा ख्याल रखना
ज़िंदगी भर
हमारा ख्याल रखना
आज पहली पहली बार
किया हमने तुम्हे प्यार
तुम्हे प्यार की कसम
तुम्हे प्यार की कसम
रुके जब कही कदम
बढ़के देना सहारा ख्याल रखना
आज पहली पहली बार
किया हमने तुम्हे प्यार

तुमसे हो तुमसे
ये इंतज़ा है मेरी देखो
खफा ना हो जाना
दिल का हा दिल का करार बनके रहना
दिल से जुड़ा ना हो जाना
वाडा करो अब ना कही जाओगे
वाडा करो अब ना कही जाओगे
छोड़ कर हा छोड़ कर
बेसहारा ख्याल रखना
आज पहली पहली बार
किया हमने तुम्हे प्यार
आज पहली पहली बार
किया हमने तुम्हे प्यार

चाहे हो चाहे जमाना छूटे
पर ये दामन कभी ना छूटेगा
टूटे हा टूटे हर एक नाता
दिल का नाता कभी ना टूटेगा
तुम्हे चाहा
तुम्हे चाहे जाएँगे
तुम्हे चाहा
तुम्हे चाहे जाएँगे
ये करम हे या
ये भरम हे तुम्हारा
आज पहली पहली बार
किया हमने तुम्हे प्यार

Curiosità sulla canzone Aaj Pehli Pehli Baar di Lata Mangeshkar

Chi ha composto la canzone “Aaj Pehli Pehli Baar” di di Lata Mangeshkar?
La canzone “Aaj Pehli Pehli Baar” di di Lata Mangeshkar è stata composta da Ganesh.

Canzoni più popolari di Lata Mangeshkar

Altri artisti di Film score