तेरी चाहत के दीवाने हुए हम

INDEEWAR, JATIN LALIT

तेरी चाहत के दीवाने हुए हम
तेरी चाहत के दीवाने हुए हम(तुरु तुरु)
गवारा हर कमी हमें
न करना प्यार कम
गवारा हर कमी हमें
न करना प्यार कम सनम
तेरी चाहत के दीवाने हुए हम
तेरी चाहत के दीवाने हुए हम(तुरु तुरु)
गवारा हर कमी हमें
न करना प्यार कम
गवारा हर कमी हमें
न करना प्यार कम सनम
तेरी चाहत के दीवाने हुए हम
तेरी चाहत के दीवाने हुए हम

मिलते ही नयन होती है
सजन दिल में मेरे रोशनी
छूते ही बदन जल उठे मन
बिजली की तू है बनी
हा मिलते ही नयन होती है
सजन दिल में मेरे रोशनी
छूते ही बदन जल उठे मन
बिजली की तू है बनी
न देखेगे किसी को भी
देखकर तुझको सनम
न देखेगे किसी को भी
देखकर तुझको सनम
तेरी चाहत के दीवाने हुए हम
तेरी चाहत के दीवाने हुए हम

रुरुररु
औरो के तू साथ जब करे बात
जल जाती है मेरी जा
तुझपे भी तो यार मरते है हजार
तुझको छुपाऊ कहा
हा औरो के तू साथ जब करे बात
जल जाती है मेरी जा
तुझपे भी तो यार मरते है हज़ार
तुझको छुपाऊ कहा
न चाहेंगे किसी को भी
चाहकर तुझको सनम
न चाहेंगे किसी को भी
चाहकर तुझको सनम
तेरी चाहत के दीवाने हुए हम
तेरी चाहत के दीवाने हुए हम(तुरु तुरु)
गवारा हर कमी हमें
न करना प्यार कम
गवारा हर कमी हमें
न करना प्यार कम सनम
तेरी चाहत के दीवाने हुए हम
तेरी चाहत के दीवाने हुए हम
दीवाने हुए हम
दीवाने हुए हम
दीवाने हुए हम
दीवाने हुए हम

Curiosità sulla canzone तेरी चाहत के दीवाने हुए हम di Kumar Sanu

Quando è stata rilasciata la canzone “तेरी चाहत के दीवाने हुए हम” di Kumar Sanu?
La canzone तेरी चाहत के दीवाने हुए हम è stata rilasciata nel 2004, nell’album “Yeh Hai Mumbai Meri Jaan”.
Chi ha composto la canzone “तेरी चाहत के दीवाने हुए हम” di di Kumar Sanu?
La canzone “तेरी चाहत के दीवाने हुए हम” di di Kumar Sanu è stata composta da INDEEWAR, JATIN LALIT.

Canzoni più popolari di Kumar Sanu

Altri artisti di Film score