Na Unees Se Kam [Jhankar]

BAPPI LAHIRI, MAYA GOVIND, MEHRA PRAKASH

अरे भाई, मेरे बंधु, मेरे भाई, मेरे आना
ये लल्लू क्या कहता है हमको बताना
रे इ रे इ उदलेई
जहा तक भी मेरी नज़र जा रही है
ये गिनती मे कहे ख़ता खा रही है
ये उन्नीस मुझे लेके डूबेगा भैया
और इक्कीस मुझे काहे तडपा रही है

अरे बिच की मिंदी किधर गयी
इधर गयी या उधर गयी
किस खड्डे मे उतर गयी
जाने भी दो जिधर गयी

ना उन्नीस से कम हो ना इक्कीस से ज़्यादा
दीवानो का नज़ाने क्या है इरादा
ज़रा बात खुल के तो समझा दो भाई
मै हू भोला भाला मैं हू सीधा साधा
ना उन्नीस से कम हो ना इक्कीस से ज़्यादा
दीवानो का नज़ाने क्या है इरादा
ज़रा बात खुलके तो समझादो भाई
मैं हूं भोला भाला मैं हूं सीधा साधा
ना उन्नीस से कम हो ना इक्कीस से ज़्यादा
दीवानो का नज़ाने क्या है इरादा

ज़रा ठहराना भाई साहब
What nonsence
अरे रे रे रे आप तो है मेमसाहब
का करे हम बहुत confused हू
आ ज़रा रुकिया मेमसाहब you shut up
माफ़ करना आप तो है भाई साहब
का करे हम बहुत confused हूं
ये कैसा गजब हैं जगत का अचम्बा
जिसे किल समझो निकलता है खंबा
यह कैसा गजब हैं जगत का अचम्बा
जिसे किल समझो निकलता है खंबा
ये लड़की ने लड़के की पकड़ी कलाई
या लड़के ने लड़की पटाई है भाई
कोई तो बताए यह नर है यह मादा
कोई तो बताए यह नर है यह मादा
मैं हू भोला भला मैं हू सीधा साधा
ना उन्नीस से कम हो ना इक्कीस से ज़्यादा
दीवानो का नज़ाने क्या है इरादा
ज़रा बात खुलके तो समझादो भाई
मैं हूं भोला भाला मैं हूं सीधा साधा
ना उन्नीस से कम हो ना इक्कीस से ज़्यादा
दीवानो का नज़ाने क्या है इरादा

ला ला ला ला ला हम ह ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला हम ह ला ला ला ला ला

उन्नीस और इक्कीस
यानि नव्विस एक्का
अरे यारर क्या नंबर बताया
अभी लगाके आया
अहा
गाते तो अच्छा हो गुरु
इस line में कबसे हो शुरू
अभी इस जगह पहली ही बार आये
बड़ी मिन्नतोसे गए हे बुलाये
अभी इस जगह पहली ही बार आये
बड़ी मिन्नतोसे गए हे बुलाये
गिनती के चक्कर में जबसे पड़े हे
यहाँ से चले थे वही पे खड़े हे
अकल का निकलने लगा हे बुरादा
अकल का निकलने लगा हे बुरादा
मैं हूं भोला भाला मैं हूं सीधा साधा
ना उन्नीस से कम हो ना इक्कीस से ज़्यादा
दीवानो का नज़ाने क्या है इरादा
ज़रा बात खुलके तो समझादो भाई
मैं हूं भोला भाला मैं हूं सीधा साधा
ना उन्नीस से कम हो ना इक्कीस से ज़्यादा
दीवानो का नज़ाने क्या है इरादा

अरे बिच की मिंदी किधर गयी
इधर गयी या उधर गयी
किस खड्डे मे उतर गयी
जाने भी दो जिधर गयी

Curiosità sulla canzone Na Unees Se Kam [Jhankar] di Kumar Sanu

Chi ha composto la canzone “Na Unees Se Kam [Jhankar]” di di Kumar Sanu?
La canzone “Na Unees Se Kam [Jhankar]” di di Kumar Sanu è stata composta da BAPPI LAHIRI, MAYA GOVIND, MEHRA PRAKASH.

Canzoni più popolari di Kumar Sanu

Altri artisti di Film score