Koi To Saathi Chahiye

Nadeem-Shravan, Sameer

हे हे हे हे ला ला ला ला ला
हे हे हे हे ला ला ला ला ला
बड़ी उदास है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए
बड़ी उदास है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए
एक तलाश है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए

आएगा मुझपे भी प्यार किसी को
मुझको तो है यह ऐतबार
होगा मेरा भी इंतज़ार किसी को
सच कह रहा हूँ मेरे यार
ऐसे न पागल मचल
दिल दीवाने संभल
ऐसे न पागल मचल
दिल दीवाने संभल
बद हवास है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए
एक तलाश है ज़िन्दगी
ला ला ला ला ला
कोई तो साथी चाहिए

यादों में कोई दिन रात सताए
तन्हा कटे न यह सफर
कितना मुझे वह बेचैन बनाए
उसको नहीं है खबर
बस मेरा ना चले
उसको लगा लूँ गले
बस मेरा ना चले हा
उसको लगा लूँ गले
एक प्यास है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए
एक तलाश है ज़िन्दगी
ला ला ला ला ला
कोई तो साथी चाहिए
बड़ी उदास है ज़िन्दगी
कोई तो साथी चाहिए
एक तलाश है ज़िन्दगी
ला ला ला ला ला
कोई तो साथी चाहिए

Curiosità sulla canzone Koi To Saathi Chahiye di Kumar Sanu

Quando è stata rilasciata la canzone “Koi To Saathi Chahiye” di Kumar Sanu?
La canzone Koi To Saathi Chahiye è stata rilasciata nel 2005, nell’album “Best of Kumar Sanu”.
Chi ha composto la canzone “Koi To Saathi Chahiye” di di Kumar Sanu?
La canzone “Koi To Saathi Chahiye” di di Kumar Sanu è stata composta da Nadeem-Shravan, Sameer.

Canzoni più popolari di Kumar Sanu

Altri artisti di Film score