Ek Nigah Mein

Anu Malik, Zafar Gorakhpuri

आया देखो ना आया दिल का लुटेरा बचना ज़रा
आया देखो ना आया दिल का लुटेरा बचना ज़रा
हा हा हा हा हा
ला ला ला ला ला
आहा आहा आहा
ना जाने इक निगाह में क्या ले गया कोई
मेरी तो ज़िन्दगी चुरा ले गया कोई
ना जाने इक निगाह में क्या ले गया कोई
आया देखो ना आया दिल का लुटेरा बचना ज़रा
ना जाने इक निगाह में क्या ले गया कोई
मेरी तो ज़िन्दगी चुरा ले गया कोई
ना जाने इक निगाह में क्या ले गया कोई
आया देखो ना आया दिल का लुटेरा बचना ज़रा

अब कैसे चैन आये बता ऐ निगाहें यार
अब दिल पे इख़्तियार हैं ना ख़ुदपे इख़्तियार
ना लब हिले ना सीने में हलचल कहीं हुई
दिल हार आये और ख़बर भी नहीं हुई
दिल हार आये और ख़बर भी नहीं हुई
चुपके से हमको अपना बना ले गया कोई
मेरी तो ज़िन्दगी चुरा ले गया कोई
ना जाने इक निगाह में क्या ले गया कोई
आया देखो ना आया दिल का लुटेरा बचना ज़रा

ये बेख़ुदी ये मस्त निग़ाहों की तेरी छांव
रखते कहीं है पाँव तो पड़ते कहीं है पाँव
ये हाले दिल हुआ है तेरी आशिक़ी के बाद
हमको तो अब हमारा पता भी नहीं है यार
हम दोनों अब हमारा पता भी नहीं है यार
साँसों में अपनी हमको छुपा ले गया कोई
मेरी तो ज़िन्दगी चुरा ले गया कोई
ना जाने इक निगाह में क्या ले गया कोई
मेरी तो ज़िन्दगी चुरा ले गया कोई
ना जाने इक निगाह में क्या ले गया कोई
आया देखो ना आया दिल का लुटेरा बचना ज़रा
आया देखो ना आया दिल का लुटेरा बचना ज़रा
आया देखो ना आया दिल का लुटेरा बचना ज़रा
आया देखो ना आया दिल का लुटेरा बचना ज़रा

Curiosità sulla canzone Ek Nigah Mein di Kumar Sanu

Chi ha composto la canzone “Ek Nigah Mein” di di Kumar Sanu?
La canzone “Ek Nigah Mein” di di Kumar Sanu è stata composta da Anu Malik, Zafar Gorakhpuri.

Canzoni più popolari di Kumar Sanu

Altri artisti di Film score