Ek Ladki Nache Raaste Mein

Sameer

एक लड़की नाचे रस्ते मे
देख तमाशा सस्ते मे
एक लड़की नाचे रस्ते मे
देख तमाशा सस्ते मे
कैसे कैसे फूल खिले है
कैसे कैसे फूल खिले है
हुस्न के इस गुलदस्ते मे
लड़की नाचे रास्ते मे
देख तमाशा सस्ते मे

काले काले बाल है,
गोरा गोरा रंग है
चिकान्य चिकान्य गाल है,
नाज़ुक नाज़ुक अंग है
काले काले बाल है,
गोरा गोरा रंग है
चिकने चिकने गाल है,
नाज़ुक नाज़ुक अंग है

मे तेरा सैदाइ हू,
तू मेरी महबूबा है
तेरी गहरी आँखो मे,
दिल दीवाना डूबा है
तेरा मेरा मिलना होगा,
तेरा मेरा मिलना होगा
हर दिन और हर हफ्ते मे

एक लड़की नाचे रस्ते मे
तू देख तमाशा सस्ते मे

बेहेका बेहेका है समा,
मौसम भी कुछ सर्द है
आजा छुके देख ले,
सीने मे क्या दर्द है
हा बेहेका बेहेका है समा
मौसम भी कुछ सर्द है
आजा छुके देख ले,
सीने मे क्या दर्द है

है धुआ सा सांसो मे,
जिंदगानी प्यासी है
पास तेरे आने को,
ये जवानी प्यासी है
मीठी मीठी शहद छुपी है
मीठी मीठी शहद छुपी है
होतो के इश्स छत्ते मे

एक लड़की नाचे रस्ते मे
देख तमाशा सस्ते मे

एक लड़की नाचे रस्ते मे
देख तमाशा सस्ते मे

हो कैसे कैसे फूल खिले है
कैसे कैसे फूल खिले है
हुस्न के इस गुलदस्ते मे

एक लड़की नाचे रस्ते मे
तू देख तमाशा सस्ते मे

Curiosità sulla canzone Ek Ladki Nache Raaste Mein di Kumar Sanu

Chi ha composto la canzone “Ek Ladki Nache Raaste Mein” di di Kumar Sanu?
La canzone “Ek Ladki Nache Raaste Mein” di di Kumar Sanu è stata composta da Sameer.

Canzoni più popolari di Kumar Sanu

Altri artisti di Film score