Duniya Toh Yaar Hai Ghazab
दुनिया तो यार है ग़ज़ब तमाशा
गम है कहीं तो कहीं है खुशी
आशा कभी तो कभी है निराशा
आँसू कहीं तो कहीं पे हँसी
हा दुनिया तो यार है ग़ज़ब तमाशा
गम है कहीं तो कहीं है खुशी
आशा कभी तो कभी है निराशा
आँसू कहीं तो कहीं पे हँसी
दो तीन चार रहना ज़रा होशियार
बच के जी
कोई आए कोई जाए कोई रोए कोई गाए
कब क्या हो यहा किसे पता
कोई आए कोई जाए कोई रोए कोई गाए
कब क्या हो यहा किसे पता
डू डू डू डू डू डू डू डू डू डू डू डू डू डू डू डू
डू डू डू डू डू डू डू डू डू डू डू डू डू डू डू डू
बड़े बड़े महलों में रहते हैं छोटे दिलवाले
गोरा गोरा देखो ज़रा तन इनका मन के हैं काले
हा बड़े बड़े महलों में रहते हैं छोटे दिलवाले
गोरा गोरा देखो ज़रा तन इनका मन के हैं काले
दिल बड़ा रखता है जो हा बड़ा इंसान है वो
दिल बड़ा रखता है जो हा बड़ा इंसान है वो
ज़िंदगी दो घड़ी मुस्कुराव जी
पाँच छह सात मानो भाई मेरी बात
बच के जी
कोई आए कोई जाए कोई रोए कोई गाए
कब क्या हो यहा किसे पता
कोई आए कोई जाए कोई रोए कोई गाए
कब क्या हो यहा किसे पता
चलती कहीं तलवार कहीं चलती है गोली
भूल गये हैं लोग यहा प्यार की बोली
हा चलती कहीं तलवार कहीं चलती है गोली
भूल गये हैं लोग यहा प्यार की बोली
हा साथ ना दौलत जाए नेकी सबके काम आए
साथ ना दौलत जाए नेकी सबके काम आए
दुश्मनी छोड दो दिल लगाओ जी
आठ नौ दस इतना ही सोचो बस
बच के जी
कोई आए कोई जाए कोई रोए कोई गाए
कब क्या हो यहा किसे पता
कोई आए कोई जाए कोई रोए कोई गाए
कब क्या हो यहा किसे पता
दुनिया तो यार है ग़ज़ब तमाशा
गम है कहीं तो कहीं है खुशी
आशा कभी तो कभी है निराशा
आँसू कहीं तो कहीं पे हँसी
दो तीन चार रहना ज़रा होशियार
बच के जी
कोई आए कोई जाए कोई रोए कोई गाए
कब क्या हो यहा किसे पता
कोई आए कोई जाए कोई रोए कोई गाए
कब क्या हो यहा किसे पता
उडलेही हु डीडलेही हु डीडलेही हु डीडलेही हु
उडलेही हु डीडलेही हु डीडलेही हु डीडडड़ी हु