Zamane Mein Koi Hamara Nahin
ज़माने में कोई हमारा नहीं
किसी का भी हमको सहारा नहीं
ज़माने में कोई
ज़माने में कोई हमारा नहीं
किसी का भी हमको सहारा नहीं
नसीबो के काले सवेरे तो है
गरीबों के घर में अँधेरे तो है
नसीबो के काले सवेरे तो है
गरीबों के घर में अँधेरे तो है
कोई चाँद कोई सितारा नहीं
किसी का भी हमको सहारा नहीं
सभी के लिए एक दुनिया है ये
हमारे लिए गम का दरिया है ये
सभी के लिए एक दुनिया है ये
हमारे लिए गम का दरिया है ये
भवर ही भवर है ये किनारा नहीं
किसी का भी हमको सहारा नहीं
कही से किसी ने न आवाज़ दी
रहे चुप खुदा और भगवान भी
कही से किसी ने न आवाज़ दी
रहे चुप खुदा और भगवान भी
भगवान भी
किसे हमने जाकर पुकारा नहीं
किसी का भी हमको सहारा नहीं
सहारा नहीं सहारा नहीं