Yeh Wohi Geet Hai Jisko Maine

Jaidev, Naqsh Lyallpuri

ह्म्‍म्म ह्म्‍म्म ह्म्‍म्म
ये वही गीत है जिसको मैने धड़कन में बसाया है
ये वही गीत है जिसको मैने धड़कन में बसाया है
तेरे होंठों से इसको चुराकर होंठों पे सजाया है
ये वही गीत है ये वही गीत है

मैने ये गीत जब गुन-गुनाया
सज गई है खयालों की महफ़िल
प्यार के रंग आँखों में छाये
प्यार के रंग आँखों में छाये
मुस्कुराई उजालों की महफ़िल
मुस्कुराई उजालों की महफ़िल
ये वो नग़मा है जो ज़िंदगी में
रोशनी बनके आया है
तेरे होंठों से इसको चुराकर होंठों पे सजाया है
ये वही गीत है ये वही गीत है
हो हो
हो हो

मेरे दिल ने यही गीत गाकर
जब कभी तुझको आवाज़ दी है
फूल ज़ुल्फ़ों में अपनी सजाकर
फूल ज़ुल्फ़ों में अपनी सजाकर
तू मेरे सामने आ गई है
तू मेरे सामने आ गई है
तुझे अक़्सर मेरी बेखुदी ने
सीने से लगाया है
तेरे होंठों से इसको चुराकर होंठों पे सजाया है
ये वही गीत है ये वही गीत है

Curiosità sulla canzone Yeh Wohi Geet Hai Jisko Maine di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Yeh Wohi Geet Hai Jisko Maine” di di Kishore Kumar?
La canzone “Yeh Wohi Geet Hai Jisko Maine” di di Kishore Kumar è stata composta da Jaidev, Naqsh Lyallpuri.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score