Yeh Raaten Yeh Mausam [LP Classics]

Ravi, SHAILENDRA

ये रातें, ये मौसम, नदी का किनारा
ये चंचल हवा

ये रातें, ये मौसम, नदी का किनारा
ये चंचल हवा
कहा दो दिलो ने के, "मिलकर कभी हम ना होंगे जुदा"

ये रातें, ये मौसम, नदी का किनारा
ये चंचल हवा

ये क्या बात है आज की चांदनी में
ये क्या बात है आज की चांदनी में
के हम खो गए प्यार की रागिनी में

ये बाँहों में बाँहों, ये बहकी निगाहें
लो, आने लगा ज़िंदगी का मज़ा
ये रातें, ये मौसम, नदी का किनारा
ये चंचल हवा

सितारों की महफ़िल ने कर के इशारा
सितारों की महफ़िल ने कर के इशारा
कहा, "अब तो सारा जहाँ है तुम्हारा"

मोहब्बत जवाँ हो, खुला आसमाँ हो
करे कोई दिल आरज़ू और क्या?
ये रातें, ये मौसम, नदी का किनारा
ये चंचल हवा

क़सम है तुम्हें, तुम अगर मुझ से रूठे
क़सम है तुम्हें, तुम अगर मुझ से रूठे
रहे साँस जब तक, ये बंधन ना टूटे

तुम्हें दिल दिया है, ये वादा किया है
"सनम, मैं तुम्हारी रहूँगी सदा"
ये रातें, ये मौसम, नदी का किनारा
ये चंचल हवा

कहा दो दिलो ने के, "मिलकर कभी हम ना होंगे जुदा"

Curiosità sulla canzone Yeh Raaten Yeh Mausam [LP Classics] di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Yeh Raaten Yeh Mausam [LP Classics]” di di Kishore Kumar?
La canzone “Yeh Raaten Yeh Mausam [LP Classics]” di di Kishore Kumar è stata composta da Ravi, SHAILENDRA.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score