Ye Duniya Unke Liye Hai

Shakir Kotwi

ये दुनिया उनके लिए हैं
हरेक रंग में जो जीते हैं
ये दुनिया उनके लिए हैं
हरेक रंग में जो जीते हैं
ये दुनिया चार दिन की

ये दुनिया चार दिन की
यारो ज़िन्दगी हैं प्यारो
क्यों न ख़ुशी से गुजरते
नफरत से भला क्या होगा
हे चार दिन की यारो
ज़िन्दगी हैं प्यारो
क्यों न ख़ुशी से गुजरते
नफरत से भला क्या होगा
आपस में मिलजुल के दुःख सुख
बनते ही चलना हैं हमे
ये दुनिया उनके लिए हैं
हरेक रंग में जो
जीते हैं ये दुनिया

ये कदम कहीं रुके
न सर कही झुके न
दिल वाले इस शान से ज़िंदा
रहते हैं इस जहाँ में अरे
ये कदम कहीं रुके
न सर कही झुके न
दिल वाले इस शान से
ज़िंदा रहते हैं
इस जहाँ में दुनिया
में है मर्द वही
जिसकी ठोकर में ज़माना हैं
ये दुनिया उनके लिए हैं
हरेक रंग में जो
जीते हैं ये दुनिया

यार हम हैं जानि
पत्थर को कर दे पानी
आग से खेलते हैं हम
डरते हम नहीं मोत से भी
हे यार हम हैं जानि
पत्थर को कर दे पानी
आग से खेलते हैं हम
डरते हम नहीं मोत से भी
जो भी होना हैं उसका
अन्जाम खुदा जाने
अरे जो भी होने हैं
उसका अंजाम खुदा जाने
ये दुनिया उनके लिए हैं
हर एक रंग में जो जीते हैं

Curiosità sulla canzone Ye Duniya Unke Liye Hai di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Ye Duniya Unke Liye Hai” di di Kishore Kumar?
La canzone “Ye Duniya Unke Liye Hai” di di Kishore Kumar è stata composta da Shakir Kotwi.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score