Tere Liye Maine Sabko Chhoda

Indeevar, Shyamal Mitra

आ आ आ आ आ

तेरे लिए मैंने सबको छोड़ा
तू ही छोड़ के चल दी
जनम मरण के साथ का
वदा कैसे तोड़ के चल दी

कितने सपने हमने
देखे इसी पेड़ के नीचे
ऐसे तूफ़ान आये की उजड़े
ख्वाबो के बगीचे

आ आ आ आ आ

कितने सपने हमने
देखे इसी पेड़ के नीचे
ऐसे तूफ़ान आये की उजड़े
ख्वाबो के बगीचे
ख्वाबो के बगीचे
क्या थी खबर लुट जाएगी
मेरी दुनिया इतनी जल्दी
जनम मरण के साथ का
वदा कैसे तोड़ के चल दी

छीन लिया क्यों हाथों से
मेरे वक़्त ने दामन तेरा
जीवन में जब तू ही नहीं
किस काम का जीवन मेरा

आ आ आ आ आ

छीन लिया क्यों हाथों से
मेरे वक़्त ने दामन तेरा
जीवन में जब तू ही नहीं
किस काम का जीवन मेरा
किस काम का जीवन मेरा
मीट बिछड़ के नयी राहों में
क्यों तूने रीत बदल दी
जनम मरण के साथ का
वादा कैसे तोड़ के चल दी
तेरे लिए मैंने सबको छोड़

Curiosità sulla canzone Tere Liye Maine Sabko Chhoda di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Tere Liye Maine Sabko Chhoda” di di Kishore Kumar?
La canzone “Tere Liye Maine Sabko Chhoda” di di Kishore Kumar è stata composta da Indeevar, Shyamal Mitra.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score