Tere Chehre Se Parda Hatana

ANJAAN, Roshan Rajesh

हम्म बड़ी रंगीन महफ़िल है
बड़ा बेताब हर दिल है
घटा में है अभी बिजली
अभी परदे में क्या

कातिल है

हे
तेरे चेहरे से पर्दा हटाना भी है

वल्ला वल्ला वल्ला वल्ला
याला वल्ला वल्ला वल्ला

वार तेरी नज़र का बचाना भी है

वल्ला वल्ला वल्ला वल्ला

तेरी महफ़िल

तेरी महफ़िल

तेरी महफ़िल

तेरी महफ़िल

अरे तेरी महफ़िल की खातिर तमाशा है हम

तमाशा है हम (हा)
तमाशा है हम

पर तुझे एक तमाशा दिखाना भी है

वल्ला वल्ला वल्ला वल्ला
याला वल्ला वल्ला वल्ला

हो तेरे चेहरे से पर्दा हटाना भी है

वल्ला वल्ला वल्ला वल्ला

वार तेरी नज़र का बचाना भी है

आज देखेंगे हम क्या क़यामत है तू
क्या गजब क्या कहर है कैसी आफत है तू
अरे अरे रे जान लेवा अगर तेरे अंदाज़ है
हम डरेंगे नहीं हम भी जाँबाज़ है

जान लेवा अगर तेरे अंदाज़ है
हम डरेंगे नहीं हम भी जाँबाज़ है

फैसला हो

फैसला हो

फैसला हो

फैसला हो

अरे फैसला आज हो जाये हर बात का

हर बात का (हा हा)
हर बात का

सामने तू भी है ये ज़माना भी है

वल्ला वल्ला वल्ला वल्ला
याला वल्ला वल्ला वल्ला

हो तेरे चेहरे से पर्दा हटाना भी है

वल्ला वल्ला वल्ला वल्ला

हे वार तेरी नज़र का बचाना भी है

इतना बेताब न हो दिल को ज़रा थाम ले
ये नजारा हो तो कोई सब्र से क्या काम ले
खेल ही खेल में हर खेल बिगड़ जाये न
इस कलेजे में आग ये कोई भड़काये न
बहुत नाचे

बहुत नाचे

बहुत नाचे

बहुत नाचे

हा बहुत नाचे तेरे इशारों पे हम

इशारों पे हम इशारो पे हम

नाच कर आज तुझको नचाना भी है हे

वल्ला वल्ला वल्ला वल्ला ( हे)
याला वल्ला वल्ला वल्ला

तेरे चेहरे से पर्दा हटाना भी है (तेरे चेहरे से पर्दा हटाना भी है)

वल्ला वल्ला वल्ला वल्ला

वार तेरी नज़र का बचाना भी है (वार तेरी नज़र का बचाना भी है)

बला से जान जाती है तो जाये
अरे जी के क्या होगा

तड़पकर रात दिन गम का
ज़हर ये पी के क्या होगा

आज तक तड़पे हम आज तेरी बारी है
आज की शब् तेरी जान पे भारी है

अरे रे दिल तेरा आज ज़ालिम के पंजे में है
बेरहम कातिलो के शिकंजे में है

दिल तेरा आज ज़ालिम के पंजे में है (दिल तेरा आज ज़ालिम के पंजे में है)
बेरहम कातिलो के शिकंजे में है (बेरहम कातिलो के शिकंजे में है)

दिलो पर परदे परदे में ये खंजर
देखने वाले तमाशा खुद न बन जाना
तमाशा देखने वाले
मेजबा आहो को रंग तो लाने दे
बात बन जायेगी वक़्त को आने दे

अरे रे बात दिल की है होठों पे कब से रुकी
जुल्म कब तक सहे अब तो हद हो चुकी

बात दिल की है होठों पे कब से रुकी
जुल्म कब तक सहे अब तो हद हो चुकी

ओ सितमगर

ओ सितमगर

ओ सितमगर

ओ सितमगर

ओ सितमगर बड़े ज़ुल्म तूने किये हा

तूने किये हा जी तूने किये

आज जुल्मों का बदला चुकाना भी है

वल्ला वल्ला वल्ला वल्ला
याला वल्ला वल्ला वल्ला

हो तेरे चेहरे से पर्दा हटाना भी है

वल्ला वल्ला वल्ला वल्ला

वार तेरी नज़र का बचाना भी है (वार तेरी नज़र का बचाना भी है)

वल्ला वल्ला वल्ला वल्ला
याला वल्ला वल्ला वल्ला
वल्ला वल्ला वल्ला वल्ला
याला वल्ला वल्ला वल्ला

Curiosità sulla canzone Tere Chehre Se Parda Hatana di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Tere Chehre Se Parda Hatana” di di Kishore Kumar?
La canzone “Tere Chehre Se Parda Hatana” di di Kishore Kumar è stata composta da ANJAAN, Roshan Rajesh.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score