Shadi Karne Se Pyar Kam Ho Jata

Anand Bakshi

शादी करने से प्यार कम हो जाता है

अरे शादी करने से प्यार कम हो जाता है
कम हो जाता है
शादी करने से प्यार कम हो जाता है
शादी करने के बाद ही प्यार का मज़ा आता है
हे शादी करने से प्यार कम हो जाता है

आहा शादी करने के बाद ही प्यार का मज़ा आता है
कम नही होता प्यार और बढ़ जाता है
अरे शादी करने से प्यार कम हो जाता है

वो बाते नही होती वो रातें नही होती
छुप छुप के चोरी से मुलाक़ते नही होती
वो बाते नही होती वो रातें नही होती
छुप छुप के चोरी से मुलाक़ते नही होती

मैं तुमहरि बतो मे ना आउंगी
हो देखो रूठ के घर वापस चली जाउंगी
ऐसी बातों से मेरा दिल घबराता है
अरे शादी करने से प्यार कम हो जाता है
कम नही होता प्यार और बढ़ जाता है

ना कंगन ना अंगूठी ये प्रीत तुमहरि झूठी
ऐसी लागी किसने देखी ओ कब लागी कब टूटी
ना कंगन ना अंगूठी ये प्रीत तुमहरि झूठी
ऐसी लागी किसने देखी ओ कब लागी कब टूटी

लो बाहों के हार तुझ पहनता हू
हो तेरी ज़ुल्फो मे ये फूल लगाता हू
बाद मे पीछे कौन फिर ये नाज़ उठाता है
शादी करने से प्यार कम हो जाता है
कम नही होता प्यार और बढ़ जाता है

हम दोनो जीवन साथी मैं दीपक और तू बाती
जल्दी क्या है जब चाहे आ जाएँगे बाराती
हम दोनो जीवन साथी मैं दीपक और तू बाती
जल्दी क्या है जब चाहे आ जाएँगे बाराती

तेरे नैनो के झूले मे झूल गई
ओ कुछ भी याद नही मैं सब कुछ भूल गई
तेरा मेरा जनम जनम का नाता है
अरे शादी करने से प्यार कम हो जाता है
शादी करने के बाद ही प्यार का मज़ा आता है
हे शादी करने से प्यार कम हो जाता है
कम नही होता प्यार और बढ़ जाता है

Curiosità sulla canzone Shadi Karne Se Pyar Kam Ho Jata di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Shadi Karne Se Pyar Kam Ho Jata” di di Kishore Kumar?
La canzone “Shadi Karne Se Pyar Kam Ho Jata” di di Kishore Kumar è stata composta da Anand Bakshi.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score