Sala Main To Sahab Ban Gaya

Majrooh Sultanpuri, S D Burman

साला मैं तोह साहब बन गया

अरे साला मैं तोह साहब बन गया

रे साहब बनके कैसा तन गया

यह सूट मेरा देखो
यह बूट मेरा देखो
जैसे गोरा कोई लंदन का

साला मैं तोह साहब बन गया ये
रे साहब बनके कैसा तन गया

यह सूट मेरा देखो
यह बूट मेरा देखो
जैसे गोरा कोई लंदन का

वह फकीर वह फकीर
सूट पहनकर कैसा कूड़े फंदे
वह फकीर वह फकीर
सूट पहनकर कैसा कूड़े फंदे
कौवा जैसे पंख मयूर का
अपनी दुम में बंधे
अपना दम में बंधे
अपना दम में बंधे
अरे क्या जानो हम इस भेजा में
क्या क्या नक्शा खींचा
क्या जानो हम इस भेजा में
क्या क्या नक्शा खींचा
लीडर लोग की ऊँची बाते
क्या समझे तुम नीचे
क्या समझे तुम नीचे
मेरा वह सब जाहिलपन गया
साला मैं तोह साहब बन गया
Attention

साला मैं तोह साहब बन गया ये
रे साहब बनके कैसा तन गया

यह सूट मेरा देखो
यह बूट मेरा देखो
जैसे गोरा कोई लंदन का
ता रा पा पा पा पा
ता रा पा पा पा पा

हे हे हे हे हे
सूरत है बन्दर की फिर भी
लगती है अलबेली
सूरत है बन्दर की फिर भी
लगती है अलबेली
कैसा राजा भोज बना है
मेरा गंगू तेली
yes गंगू तेली
तुम लँगोटी वाला न बदला है न बदलेगा
तुम लँगोटी वाला न बदला है न बदलेगा
तुम सब साला लोग का किस्मत
हम साला बदलेगा
हम साला बदलेगा
सीना देखो कैसा तन गया
साला मैं तोह साहब बन गया
रे साहब बनके कैसा तन गया
यह सूट मेरा देखो
यह बूट मेरा देखो
जैसे गोरा कोई लंदन का

Curiosità sulla canzone Sala Main To Sahab Ban Gaya di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Sala Main To Sahab Ban Gaya” di di Kishore Kumar?
La canzone “Sala Main To Sahab Ban Gaya” di di Kishore Kumar è stata composta da Majrooh Sultanpuri, S D Burman.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score