Pyar Kahte Hai Jise

ANU MALIK, RAJINDER KRISHAN

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म म्म म्म्म
प्यार कहते है जिसे बस
वो तुम्हारा नाम है
तुम हो मेरी जान
दुनिया से मुझे क्या काम है

प्यार कहते है जिसे बस
वो तुम्हारा नाम है
तुम हो मेरी जान
दुनिया से मुझे क्या काम है

मैंने चाहा था तुझे बस
मुझकों इतना याद है
मैंने चाहा था तुझे बस
मुझको इतना याद है
और उन यादो से अब तक
दिल मेरा आबाद है
फूल को मसला किसी ने
फूल को मसला किसी ने
भूल क्यों बदनाम है
प्यार कहते है जिसे बस
वो तुम्हारा नाम है
तुम हो मेरी जान
दुनिया से मुझे क्या काम है

तुम जहाँ भी हो
हमेशा मेरे दिल के पास हो
तुम जहाँ भी हो
हमेशा मेरे दिल के पास हो
आज भी और कल भी
मेरी जिंदगी की आस हो
तुझपे जो ऊँगली उठेगी
तुझपे जो ऊँगली उठेगी
मुझे पे वो इलज़ाम है
प्यार कहते है जिसे बस
वो तुम्हारा नाम है
तुम हो मेरी जान
दुनिया से मुझे क्या काम है
प्यार कहते है जिसे बस
वो तुम्हारा नाम है
तुम हो मेरी जान
दुनिया से मुझे क्या काम है
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म म्म म्म्म

Curiosità sulla canzone Pyar Kahte Hai Jise di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Pyar Kahte Hai Jise” di di Kishore Kumar?
La canzone “Pyar Kahte Hai Jise” di di Kishore Kumar è stata composta da ANU MALIK, RAJINDER KRISHAN.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score