Prabhuji Teri Leela Aparampaar

Sahir Ludhianvi, Ustad Ali Akbar Khan

लीला अपरंपार प्रभुजी
लीला अपरंपार
लीला अपरंपार प्रभुजी
तेरी लीला अपरंपार
प्रभुजी प्रभुजी प्रभुजी तेरी लीला अपरंपार
अपरंपार
अपरंपार अपरंपार
प्रभुजी तेरी लीला अपरंपार
तेरी लीला तेरी लीला तेरी लीला अपरंपार
राह पर हरदम तोड़े
लाखों भूखे और बीमार
एक के खातिर तन को देखे
नारी बिच बाजार
ओ नीले अम्बर पे बसरिया
ओ नीले अम्बर पे बसरिया
तेरी जय जय कार
लीला अपरंपार
प्रभुजी तेरी लीला अपरंपार
धुप की सर पे ताज सजे
और सच की उधड़े खाल
धर्म बंधू बस्तुर खाये
मौज करे चंडाल
मथुरे कशी पुने हो गए
ओ मथुरे कशी पुने हो गए
घर घर चोरे बाजार
लीला अपरंपार
प्रभुजी तेरी लीला अपरंपार
जो खेतों में फसल उगाये
उन्हें सतवे काल
अरे अपनी समजा न आवे
भैया भगवंत की ये चाल
जितना सोचा उतने उलझे
उतना उल्झे जितना सोचा
जितंबा सोचा मान ली आखिर हार
लीला अपरंपार
प्रभुजी तेरी लीला अपरंपार
लीला अपरंपार
प्रभुजी तेरी लीला अपरंपार
लीला अपरंपार
प्रभुजी तेरी लीला अपरंपार

Curiosità sulla canzone Prabhuji Teri Leela Aparampaar di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Prabhuji Teri Leela Aparampaar” di di Kishore Kumar?
La canzone “Prabhuji Teri Leela Aparampaar” di di Kishore Kumar è stata composta da Sahir Ludhianvi, Ustad Ali Akbar Khan.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score