Nafrat Karne Walon Ke [Soundtrack]

KALYANJI ANANDJI, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR

जब दरवाज़ा खुला तो में दंग रह गया
दो हसीन आँखे मेरी तरफ देख रही थी
और दिल धड़क धड़क के कह रहा था की
जॉनी बेटे तेरी मंज़िल यही पर है लेकिन याद रख
अगर इन्हे मालूम होगया की तू चोर है
चक्का है छोटी मोती चोरी के इंजाम में
बार बार जेल जा चूका है तो हसीन आँखों में
तेरे लिए सिवा नफ़रत के कुछ नई रहेगा

नफरत करने वालों के सीने मैं प्यार भर दूँ

नफरत करने वालों के सीने मैं प्यार भर दूँ
अरे में वो परवाना हूँ पत्थर को मौम कर दूँ
नफरत करने वालों के सीने मैं प्यार भर दूँ

फिर आप क्या हैं हैं आखिर तो फूल है
फौलाद नहीं है
अजी बुलबुल है किसी बाग के सैयाद नहीं है

बुलबुल के तड़पने से सैयाद पिघलता है
बुलबुल के तड़पने से सैयाद पिघलता है
आहों में असर हो तो फौलाद पिगलता है
फौलाद के भी दिल में उलफत की आग भर दूँ
अरे में वो परवाना हु पत्थर को मौम कर दूँ
नफरत करने वालों के सीने मैं प्यार भर दूँ

शरमों हया का पर्दा दुश्वार नहीं है
अजी हल्का सा एक पर्दा हैं दीवार नहीं है

आँचल की यह दीवार तो दीवार नहीं हैं
आँचल की यह दीवार तो दीवार नहीं हैं
फिर आप के भी दिल में इंकार नहीं हैं
इंकार जिन लबों में इकरार दिल मैं भर दूँ
अरे में वो परवाना हूँ पत्थर को मौम कर दूँ
नफरत करने वालों के सीने मैं प्यार भर दूँ

हम वो है ज़िंदगी में कभी साथ ना छोड़ेंगे
थामेंगे अगर हाथ तो फिर हाथ न छोड़ेंगे

हम हाथ ना छोड़ेंगे तूफान से किनारो तक
हम हाथ ना छोड़ेंगे तूफान से किनारो तक
हम साथ ना छोड़ेंगे धरती से सितारो तक
चाहत के सितारो से धरती की मांग भर दूँ
अरे में वो परवाना हूँ पत्थर को मौम कर दूँ
नफरत करने वालों के सीने मैं प्यार भर दूँ
अरे में वो परवाना हूँ पत्थर को मौम कर दूँ
नफरत करने वालों के सीने मैं प्यार भर दूँ

Curiosità sulla canzone Nafrat Karne Walon Ke [Soundtrack] di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Nafrat Karne Walon Ke [Soundtrack]” di di Kishore Kumar?
La canzone “Nafrat Karne Walon Ke [Soundtrack]” di di Kishore Kumar è stata composta da KALYANJI ANANDJI, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score