Murti Ganesh Ki

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

मूर्ति गणेश की अन्दर दौलत देश की
मूर्ति गणेश की अन्दर दौलत देश की
लोगों देखो ध्यान से पूछो इस बेईमान से
क्या चक्कर है
हो आज हमारी टक्कर है
मूर्ति गणेश की अन्दर दौलत देश की
मूर्ति गणेश की अन्दर दौलत देश की
लोगों देखो ध्यान से पूछो इस बेईमान से
क्या चक्कर है
हो आज हमारी टक्कर है

गली में शोर है साधू नहीं ये चोर है
ऊपर से कुछ और है अन्दर से कुछ और है
गली में शोर है साधू नहीं ये चोर है
ऊपर से कुछ और है अन्दर से कुछ और है

तुम इसको पहचान लो और दीवानो जान लो
क्या चक्कर है
हो आज हमारी टक्कर है

मूर्ति गणेश की अन्दर दौलत देश की
लोगों देखो ध्यान से पूछो इस बेईमान से
क्या चक्कर है
हो आज हमारी टक्कर है

लेकर उसका नाम तू करता है ये काम तू
काहे को भगवान को करता है बदनाम तू
अरे लेकर उसका नाम तू करता है ये काम तू
काहे को भगवान को करता है बदनाम तू

काग़ज़ सा धुल जाएगा भेद तेरा खुल जाएगा
क्या चक्कर है
हो आज हमारी टक्कर है

मूर्ति गणेश की अन्दर दौलत देश की
लोगों देखो ध्यान से पूछो इस बेईमान से
क्या चक्कर है
हो आज हमारी टक्कर है

ये कोई शैतान है ये पापी इन्सान है
ये मेरा अपमान नहीं धर्म का ये अपमान है

ये कोई शैतान है ये पापी इन्सान है
ये मेरा अपमान नहीं धर्म का ये अपमान है
रोके है ये भगवान को रोको इस शैतान को
क्या चक्कर है
हो आज हमारी टक्कर है

Curiosità sulla canzone Murti Ganesh Ki di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Murti Ganesh Ki” di di Kishore Kumar?
La canzone “Murti Ganesh Ki” di di Kishore Kumar è stata composta da ANANDSHI BAKSHI, R D Burman.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score