Mujhe Meri Biwi Se Bachao

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

मुझे मेरी बीवी से बचाओ
मुझे मेरी बीवी से बचाओ
अकड़ती है बिगड़ती है
हमेशा मुझसे लड़ती है
मुझे मेरी बीवी से बचाओ
मुझे मेरी बीवी से बचाओ
अकड़ती है बिगड़ती है
हमेशा मुझसे लड़ती है
मुझे मेरी बीवी से बचाओ

जो दिल हो प्यार करने का
तो सो नखरे दिखाती है
गले लिपटना अगर चाहू
तो सुश्री टाल जाती है
न मेरी बात सुनती है न
मेरे पास आती है
मुझे मेरी बीवी से बचाओ
मुझे मेरी बीवी से बचाओ
अकड़ती है बिगड़ती है
हमेशा मुझसे लड़ती है
मुझे मेरी बीवी से बचाओ

मिज़ाज़ उसका बड़ा कड़वा
मेरे घर में कयामत है
मैं बंदा सीधा साधा हो
मेरे सर पर मुसीबत है
मैं मालिक हूं इस घर का
मगर मेरी ये हालत है
मुझे मेरी बीवी से बचाओ
मुझे मेरी बीवी से बचाओ
अकड़ती है बिगड़ती है
हमेशा मुझसे लड़ती है
मुझे मेरी बीवी से बचाओ

कहाँ चली darling
तुम्ही तो घर की रानी हो
मेरा घर बार तुमसे है
कसम लेलो कसम लेलो
मेरा संसार तुमसे है
तुम्ही तुम हो मेरे दिल में
मेरा प्यार तुमसे है
मुझे मेरी बीवी से बचा आई मिलाओ

Curiosità sulla canzone Mujhe Meri Biwi Se Bachao di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Mujhe Meri Biwi Se Bachao” di di Kishore Kumar?
La canzone “Mujhe Meri Biwi Se Bachao” di di Kishore Kumar è stata composta da Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score