Meri Jaan Meri Jaan Kehna Mano

Majrooh Sultanpuri, R D Burman

मेरी जाँ मेरी जाँ केहना मानो
मेरी जाँ मेरी जाँ केहना मानो
हो ओओओओओ दुश्मन है जहाँ रुत पेहचानो
कटेगी न ये डगर बिना एक हमसफ़र
फिर क्यों ना बंदे को अपना ही जानो ओओओओओओ
मेरी जाँ मेरी जाँ केहना मानो

कोई भी गाड़ी दुनिया में एक पहिये से नहीं चलती
चले नहीं ज़िन्दगी बिन साथ के
देखो तुम्हारी पायल भी एक घुँघरू से नहीं बजती
बजती हैं तालियाँ दो हाथ से
मेरे संग आजाओ बुरा मत मानो ओओओओओओ
मेरी जाँ मेरी जाँ केहना मानो

मैं भी नहीं कुछ तुमसे कम तुम जो नहीं रुकने वाले
ढंग मेरे हाथ में हैं और भी
तुमको हँसा के छोड़ूँगा तोड़ के होंठों के ताले
समझ लो मैं हूँ सनम दिल चोर भी
अपने जैसा मुझे भी जानो ओओओओओ
मेरी जाँ मेरी जाँ केहना मानो
हो ओ ओ ओ ओ ओ दुश्मन है जहाँ रुत पेहचानो
कटेगी न ये डगर बिना एक हमसफ़र
फिर क्यों ना बंदे को अपना ही जानो ओओओओओओ
मेरी जाँ मेरी जाँ केहना मानो

Curiosità sulla canzone Meri Jaan Meri Jaan Kehna Mano di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Meri Jaan Meri Jaan Kehna Mano” di di Kishore Kumar?
La canzone “Meri Jaan Meri Jaan Kehna Mano” di di Kishore Kumar è stata composta da Majrooh Sultanpuri, R D Burman.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score