Mera Naam Yaro Maha Chor Ha

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

हे हो है
बुरे कामों का दुनिया में
बुरा अंजाम होता है
मगर कुछ भी कहो
ये बद से बुरा बदनाम होता है
कहते है मेरा नाम महा चोर है
मेरा नाम यारो महाचोर है
मेरा नाम यारो महाचोर है
महाचोर लेकिन कोई और है
महाचोर लेकिन कोई और है
हा मेरा नाम यारो महाचोर है
मेरा नाम यारो महाचोर है समझे

उसे कोई जाकर पकड़ता नहीं
कभी हथकडी पे जकड़ता नहीं
नजर तेज कानून की है मगर
बहुत दूर है जेल से उसका घर
कभी सामने भी जो आता है वो
इशारों पे सबको नचाता है वो
उसी के तो हाथो में हर डोर है
उसी के तो हाथो में हर डोर है
डोर है डोर है डोर है
मेरा नाम यारो महाचोर है
मेरा नाम यारो महाचोर है समझे ना

मेरा नाम तो सिर्फ थाने में है
मेरा नाम तो सिर्फ थाने में है
मगर उसकी शोहरत ज़माने में है
उसे यु तो सब जानते है जनाब
मगर उसके चेहरे पे है एक नकाब
नहीं कोई उस्ताद ऐसा बहुत
मगर पास उसके है पैसा बहुत
तो पैसे में साहब बड़ा जोर है
तो पैसे में साहब बड़ा जोर है
जोर है जोर है जोर है
मेरा नाम यारो महाचोर है
मेरा नाम यारो महाचोर है

हा हा है है है ओय

मै गलियो का राजा वो महलो का किंग
मै चांदी का छल्ला वो सोने की रिंग
कहु क्या उसे हर खता माफ़ है
मै अंदर व बाहर ये इंसाफ है
मै करता हु चोरी के मै हु गरीब
उसे क्या पड़ी वो तो है खुश नसीब
सुनो बात ये काबिले गौर है
सुनो बात ये काबिले गौर है
गौर है गौर है गौर है
मेरा नाम यारो महाचोर है
मेरा नाम यारो महाचोर है
महाचोर लेकिन कोई और है
हा महाचोर लेकिन कोई और है
मेरा नाम यारो महाचोर है
मेरा नाम यारो महाचोर है

Curiosità sulla canzone Mera Naam Yaro Maha Chor Ha di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Mera Naam Yaro Maha Chor Ha” di di Kishore Kumar?
La canzone “Mera Naam Yaro Maha Chor Ha” di di Kishore Kumar è stata composta da ANANDSHI BAKSHI, R D Burman.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score