Mera Bangla Hai Sansaar

Kishore Kumar

मेरा बांग्ला है संसार
मेरा बांग्ला है संसार
जिस की शत है नीला आसमा
अर्श हरी भरी धरती
जहा बिजली के लैंप भी लगा
जल भी चाँद सूरज की बत्ती
मालिक माकन का नाम है भगवन
अरे मालिक माकन का नाम है भगवन
हे भगवान हे भगवान
भगवन भगवन भगवन भगवन
मालिक माकन का नाम है भगवन
न कोई पगड़ी न कोई पगडा
लेन देन का न कई झगड़ा
सब चुकता हो जाये गए बाबू
सब चुकता हो जाये गए बाबू
जब पाउचे गा
मेरा बांग्ला है संसार
मेरा बांग्ला है संसार

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score