Matwale Hum Matwale Tum

Majrooh Sultanpuri, Kishore Kumar

मतवाले हम मतवाले तुम
चलते रहें यूँ ही क़दम
दिलवाले हम दिलवाले तुम
बढ़ते चले यूँ ही क़दम
मतवाले हम

औरों के काम आ जा
हिल-मिल के झेलता जा
मुश्किल जो राहों में है
मतवाला नाम है
मस्ती से काम है
मस्ती निग़ाहों में है
दिल जब डोले मचल-मचल के
फिर क्या चलना संभल-संभल के
दिल है जवाँ काहे का ग़म
मतवाले हम मतवाले तुम
चलते रहें यूँ ही क़दम
मतवाले हम

सारे रंगीं नज़ारे
अपने दम से हैं प्यारे
हमको नज़ारों से क्या
हर दिल के प्यार हम
सबकी बहार हम
हम को बहारों से क्या
सबसे नैना मिला-मिला के
दिल की कलियाँ खिला-खिलाके
चलते चलें लहरा के हम
मतवाले हम मतवाले तुम
चलते रहें यूँ ही क़दम
मतवाले हम

कैसा जीना अकेले
ग़ैरों का दर्द ले लें
अपना तो काम यही
अपना तो सिन यही
अपना तो दिन यही
अपनी तो शाम यही
गिरते जन को उठा-उठा के
हर रोते को हँसा-हँसा के
गाए जा तू जब-तक है दम
मतवाले हम मतवाले तुम
चलते रहें यूँ ही क़दम
मतवाले हम

Curiosità sulla canzone Matwale Hum Matwale Tum di Kishore Kumar

Quando è stata rilasciata la canzone “Matwale Hum Matwale Tum” di Kishore Kumar?
La canzone Matwale Hum Matwale Tum è stata rilasciata nel 1960, nell’album “Jhumroo ”.
Chi ha composto la canzone “Matwale Hum Matwale Tum” di di Kishore Kumar?
La canzone “Matwale Hum Matwale Tum” di di Kishore Kumar è stata composta da Majrooh Sultanpuri, Kishore Kumar.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score