Maine Jo Dil Diya

Kishore Kumar

Nonsense, damit ,idiot ,rascal
ये ऊस घूस खोरिये reporter कि चाल है
उसीने मुझे बदनाम करनेकी साजिश कि है
मै मै मै उसकी घंटी बजा कर रख दूंगा

क्या हुआ कर्नल साहब
छापे मी कोई बुरी खबर छपी है क्या
जो इतना लाल पिला हो राहा है

मत पुच कमली मत पुच जल गयी

जल गयी

जल गयी

कौन जल गयी

दुनिया
मैंने जो दिल दिया तुझे जो दिल दिया
तो जानती है क्या हुआ

क्या हुआ

मैंने जो दिल दिया तुझे जो दिल दिया
तो जानती है क्या हुआ

क्या हुआ

कहानी बन गयी ये दुनिया जल गयी
बैठे बिठाये एक हंगामा हो गया
के जब से मैं तेरा दीवाना हो गया

मैंने जो दिल दिया तुझे जो दिल दिया
तो जानती है क्या हुआ

क्या हुआ

कहानी बन गयी ये दुनिया जल गयी
बैठे बिठाये एक हंगामा हो गया
के जब से मैं तेरा दीवाना हो गया

कर्नल साहब ओ कर्नल साहब ठैरना बात तो सून
साफ साफ बता क्या हुआ है
ओ कर्नल साहब

उडी खबर जो ये के तेरा मेरा प्यार हुवा
उडी खबर जो ये के तेरा मेरा प्यार हुवा
मची गदर है इस कदर के सबका हाल हुआ
कोई तो डाल पे लटक के फांसी चढ़ गया
कोई बेचारा कुदकर नदी में मर गया

अरे रे रे रे रे

कोई पिया जहर कोई गया अकड़
कोई गया बिघड कोई गया राखड़
कोई जो चुस्त था उसे बुखार हो गया
हो गया हो गया (बस कर बस कर बस कर)
मैंने जो दिल दिया तुझे जो दिल दिया
तो जानती है क्या हुआ

मालूम है क्या हुआ
कहानी बन गयी ये दुनिया जल गयी
बैठे बिठाये एक हंगामा हो गया
के जब से मैं तेरा दीवाना हो गया

जानती हु मैं ठहरी एक गरीब
और तू पैसे वाला तू ऊंची जातका
मैं एक अभागन नीच तेरा मेरा क्या मेल
इस बेदर्द दुनिया की रीत ही ऐसी है
पर इसमें मेरा क्या कसूर बताना मेरा क्या कसूर

सच है मैं अमीर और तू गरीब
मगर मगर कुसूर तेरा कुछ नहीं
ये तेरा ये तेरा नसीब है
सनम ये सच है मैं अमीर तू गरीब है
सनम ये सच है मैं अमीर तू गरीब है
कसूर तेरा कुछ न ये तेरा नसीब है
मुझे कबूल है के मैं तेरा दीवाना हु
शमा है तू मेरी तो मैं तेरा परवाना हूँ
चलेंगे साथ हम रुकेंगे साथ हम
जियेंगे साथ हम मरेंगे साथ हम
ये फैसला हमारा लाख बार हो गया
हो गया हो गया हो गया (बस कर बस कर बस कर)
मैंने जो दिल दिया तुझे जो दिल दिया
तो जानती है क्या हुआ

क्या हुआ क्या हुआ क्या हुआ

कहानी बन गयी ये दुनिया जल गयी
बैठे बिठाये एक हंगामा हो गया
के जब से मैं तेरा दीवाना हो गया

Curiosità sulla canzone Maine Jo Dil Diya di Kishore Kumar

Quando è stata rilasciata la canzone “Maine Jo Dil Diya” di Kishore Kumar?
La canzone Maine Jo Dil Diya è stata rilasciata nel 1978, nell’album “Shabash Daddy”.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score