Main Hoon Umar Khaiyyam

Prem Dhawan

मैं हूँ उमर खय्याम
पीता हूँ हर श्याम
जिसका नाम है दुनिया
वह है मेरी गुलाम
मैं हूँ उमर खय्याम
सलाम हुजूर सलाम

जाम पिया जो एक तीखा
पोहोच गया मैं अमेरीखा
साथ में थी मिस कोला
हास्के मैं उसको बोलै हां हां

ओ माय डॉल हाय तेरी चाल
यह गोरे गोरे गाल
हमको तेरे पीछे फिरते फिरते
हो गए काईन साल
अब तोह कह दे यस यस यस
कह दे यस यस यस
ओ नो नो यू डेविल
मैं हूँ उमर खय्याम
पीता हूँ हर श्याम
जिसका नाम है दुनिया
वह है मेरी घुलाम
मैं हूँ उमर खय्याम
सलाम हुजूर सलाम

पिके मैं इक जाम
पहोचा का अरबिस्तान
वहाँ देखि एक हसीना
जो थी शाने ईरान
देखते ही दिल पुकार उठा
अल्लाह तेरी शाम वल्लाह तेरी शान
आ मेरे पहलू में आ
आ मेरे पहलू में आ
तुझपे मैं कुर्बान दिलबर
हो जा महेरबान दिलबर
सारी दुनिया दून लुटा
आ मेरे पहलू में आ

मैं हूँ उमर खय्याम
पीता हूँ हर श्याम
जिसका नाम है दुनिया
वह है मेरी घुलाम
मैं हूँ उमर खय्याम
सलाम हुजूर सलाम

जाम पिया जो नशीला
पहोचा कांगो में रंगीला
मिल गयी एक रँगीली
नाम था जिसका लुशीला
लुशीला लुशीला लुशीला
देख उससे मैं कांप गया
सुंग मुझे कोई सांप गया
लटका लटका लटका लटका

Curiosità sulla canzone Main Hoon Umar Khaiyyam di Kishore Kumar

Chi ha composto la canzone “Main Hoon Umar Khaiyyam” di di Kishore Kumar?
La canzone “Main Hoon Umar Khaiyyam” di di Kishore Kumar è stata composta da Prem Dhawan.

Canzoni più popolari di Kishore Kumar

Altri artisti di Film score